सोशल मीडिया में अपने अजीबोगरीब वीडियोज से चर्चा का विषय बने दीपक कलाल का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह अकेले नहीं हैं। इसमें उनके साथ Bigg Boss 10 में नजर आ चुके स्वामी ओम भी दिख रहे हैं। दीपक कलाल स्वामी ओम से अपनी जवानी की रक्षा करने की गुहार लगा रहे हैं औऱ साथ ही यह भी कह रहे हैं कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह ‘उपोषण’ करेंगे। बता दें कि दीपक कलाल और स्वामी ओम दोनों कई बार पब्लिक में पिट चुके हैं। अब जब दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं तो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

इस वीडियो को शेयर किया है खुद दीपक कलाल ने। वीडियो में दिख रहा है कि स्वामी ओम एक कुर्सी पर कमरे के कोने में बैठे माला जप रहे हैं और दीपक कलाल उन्हें रिझाने की कोशिश में लगे हैं। दीपक ‘मुझे तो तेरी लत लग गई’ गाने पर नाच-नाच कर ओम का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दीपक कलाल ने लिखा- स्वामी ओम मेरी जवानी की रक्षा करो..मुझे अपना प्रोटीन पिलाओ..नहीं तो मैं आमरण उपोषण करूंगा।

यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग लिख रहे हैं कि इन्हीं सब हरकतों से तुम्हें लोग पब्लिक में पीटते हैं दीपक कलाल। वहीं बहुत से यूजर्स को दीपक कलाल और स्वामी ओम की ये जुगलबंदी मजेदार लग रही है।

देखें वीडियो और पढ़ें कमेंट्स: 

बता दें कि दीपक कलाल कई बार पब्लिक में मार खा चुके हैं। अभी हाल ही में मेट्रो के अंदर उन्हें किसी लड़की ने थप्पड़ जड़ दिया था। इससे पहले गुरुग्राम में भी कुछ लड़कों ने दीपक कलाल की पिटाई कर दी थी।

वहीं स्वामी ओम भी कई बार लोगों की अहिंसा का शिकार हो चुके हैं। यहां तक कि न्यूज चैनल में भी उनपर चांटे चल चुके हैं। स्वामी ओम अपने विवादित और बिना सिर-पैर के बयानों के लिए काफी चर्चित हैं।