राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सोशल मीडिया स्टार दीपक कलाल की एक लड़की पिटाई कर रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राखी सावंत ने लिखा है कि मेरे पति की बहन ने दीपक कलाल की धुनाई कर दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले दीपक कलाल ने राखी सावंत के पति के लिए कुछ आपत्तिजनक कह दिया था।
वीडियो में दिख रहा है कि राखी सावंत जिसे अपनी ननद बता रही हैं वह दीपक कलाल पर भड़कते हुए कह रही हैं कि, ‘तुमने राखी सावंत के पति को हिजड़ कैसे बोला? तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई? राखी सावंत और रितेश से माफी मांगो।‘ राखी की ननद ने दीपक कलाल के बाल खींचते हुए उन्हें चांटे भी मारे। राखी की ननद के साथ कोई लड़का भी है जो दीपक कलाल को धमका रहा है और वीडियो भी बना रहा है।
दीपक कलाल खुद पर संकट आता देख राखी सावंत और उनके पति रितेश से माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं। दीपक कलाल ने अपनी पिटाई का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। वीडियो शेयर करते हुए दीपक कलाल ने सॉरी लिखा है।
बता दें कि राखी सावंत की शादी की खबरों पर दीपक कलाल ने वीडियो बना कर कहा था- मुझे पता चला है रितेश हिजड़ा है। मुझे क्या तेरी जिंदगी है..लेकिन तेरे जो बड़े-बड़े सपने हैं बच्चे करने के, 12 बच्चों की क्रिकेट टीम बनाने का सपना रितेश के साथ पूरा नहीं होगा। तू रितेश को छोड़ दे।
अपने पति के लिए दीपक कलाल से बातें सुन राखी सावंत काफी भड़क गई थीं। वो इतने गुस्से में थीं कि दीपक कलाल के वध तक कर देने की बातें कह रही थीं। राखी ने तब कहा था- मैं एक पतिव्रता हूं। तू किसी भी पाताल में चले जा मैं तुझे ढूंढ लूंगी दीपक कलाल। तूने मेरा काली, दुर्गा का रूप नहीं देगा। मैं दुर्गा बनकर त्रिशूल से तेरा वध करूंगी।
हालांकि दीपक कलाक के इस पिटाई वाले वीडियो को लोग फेक बता रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि दीपक और राखी मिले हुए हैं। लोगों का आरोप है कि दोनों सस्ते प्रचार के लिए ये सारी नौटंकी कर रहे हैं।