कुछ दिन पहले ऊंची बिल्डिंग से सीधा स्विमिंग पूल में कूदने वाले एक शख्स की वीडियो काफी वायरल हुई थी। इस शख्स ने एक बार फिर ऐसी ही छलांग लगाई है और इस बार की ऊंचाई पहले से भी ज्यादा थी। 8booth उपनाम वाले इस शख्स ने एक होटल की छत से सीधे स्विमिंग पूल में जंप लगाई है। हर बार की तरह इस बार भी अपने इस कारनामे को वीडियो में कैद किया है। लेकिन इस बार अलग बात यह रही कि इसे एक नहीं दो कैमरे में फिल्माया है। यह इस डेयरडेविल जंपर की तीसरी वीडियो है।
वीडियो कैलिफोर्निया के Laguna Beach होटल की है। स्टंटमैन ने अपने सिर पर कैमरे को फिट किया हुआ है। कैमरे के इस एंगल से देखने पर आप स्टंट को ज्यादा बेहतर तरीके से महसूस कर पाते हैं। वीडियो में दिखा कि स्टंटमैन इधर से उधर भागता हुआ होटल तक पहुंचता है। होटल में एंट्री के लिए वह पीछे का रास्ता अपनाता है और अंदर घुस जाता है। वह सीढ़ियां चढ़ता हुआ ऊपर जाता है और फिर दीवार चढ़कर छत पर पहुंच जाता है। इसके बाद के दृश्य बेहद खतरनाक होते हैं। वह एक पल के लिए रुमाल से ढंका अपना चेहरा दिखाता है फिर नीचे स्थित स्विमिंग पूल को दिखाया जाता है। वीडियो में साफ दिखाई पड़ता है कि यह शख्स कितनी ऊंचाई से कूदने वाला है। जरा सी भी चूक हुई तो उसकी जान भी जा सकती है। फिर अलगे ही पल वह पूल में कूद जाता है। नीचे देखें वीडियो :
Read Also: Viral Video: गुस्साए ग्राहक ने एप्पल स्टोर में घुसकर तोड़ डाले सारे आईफोन
https://www.youtube.com/watch?v=mtqFdtLqyII
इस डेयरडेविल जंपर की छलांग को होटल के सामने वाली छत से एक अन्य कैमरे में भी कैद किया गया। बता दें कि दो हफ्ते पहले ही एक और वीडियो सामने आई थी, जिसमें वह लगभग पांच या छह मंजिल इमारत से स्विमिंग पूल में कूद रहा है। इस वीडियो को भी हजारों की संख्या में देखा गया था। नीचे देखें पुरानी वीडियो