सोशल मीडिया पर पति-पत्नी की एक चैट वायरल हो रही है। इसमें शख्स अपनी पत्नी को बताता है कि वह उसके ऑफिस जाने के बाद बच्चे का कैसे ख्याल रखता है। मजाक-मजाक में वह अपनी पत्नी को बच्चे की कुछ ऐसी मजेदार फोटोज भेजता है जिन्हें देखकर पत्नी थोड़ी परेशान हो जाती है।
क्या है पूरा मामला: मैट क्योन नाम के शख्स की बीवी लयंस ने कुछ महीने पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया होता है। वह काफी दिनों से बच्चे की देखरेख के लिए ऑफिस से मेटरनिटी लीव लेकर छुट्टियों पर होती है। छुट्टियां खत्म होने के बाद वह अपने पति क्योन को बच्चे की जिम्मेदारी सौंपकर ऑफिस जाती है। वह साफ शब्दों में उससे कहकर जाती है कि बच्चे का ठीक से ख्लाल रखे।
पत्नी जैसे ही ऑफिस पहुंचती है, क्योन का मजाक शुरू हो जाता है। वह पत्नी को बच्चे की कुछ ऐसी फोटोज भेजता है जिसे देखकर लगता है कि वह ऐसे काम कर रहा है जो किसी बड़े द्वारा किए जाते हैं और बच्चे उन्हें कर नहीं सकते। इसमें से एक में बच्चे को बार में बैठे दिखाया जाता है, एक में बार में अश्लील डांस देखते, तीसरी में हवा में उड़ते और चौथी फोटो में तो हद ही हो जाती है। इसमें क्योन उसे तोप में से फायर करते हुए दिखाता है।
फोटोज देखकर लयंस का मैसेज आता है, ‘अगर तुमने अब कोई फोटो भेजी तो कसम खाती हूं कि घर आकर तुम्हारे पंच लगा दूंगी। मुझे सच बताओ कि वह ठीक है ना ?’