मुंबई बेस प्रसिद्ध फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी का हर साल की तरह इस साल का भी नया कैलेंडर सामने आ गया है। हर साल की तरह इस बार भी ये डब्‍बू रतनानी का कैलेंडर सुर्खियों में है। डब्बू रतनानी के कैलेंडर में बॉलीवुड के कई नामी सितारे शामिल होते हैं। इस बार हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ की एक्‍ट्रेस दिशा पटानी की हो रही है। टॉपलेस नजर आ रही दिशा इस पिक्चर में काफी हॉट नजर आ रही है। तो वहीं ट्विटर पर दिखाए जा रही दूसरी पिक्चर में शाहरुख खान और अक्षय कुमार भी दिखाई दे रहे हैं।
इनके अलावा डब्‍बू रतनानी के इस फोटोशूट में एश्‍वर्या राय बच्‍चन, अनुष्‍का शर्मा, वरुण धवन, अभिषेक बच्‍चन, सनी लियोनी, श्रद्धा कपूर, रणबीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं। इस फोटोशूट की सारी पिक्चर गुरुवार को मीडिया के सामने आएंगी। दिशा के अलावा दूसरी पिक्चर्स पर भी नजर बनी हुई है। जो पिक्चर ट्विटर के माध्यम से सार्वजनिक हुई हैं। उनपर एक नजर