पिछले कुछ दिनों से क्रिकेटर इरफान पठान सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने देश के हालात पर ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, पृथ्वी पर सबसे बड़ा देश बनने की क्षमता रखता है। लेकिन..।” इस पर ट्विटर पर उन्हें खूब ट्रोल किया। इसके बाद इरफान ने एक और ट्वीट कर भारत के संविधान की फोटो शेयर की तो लोगों ने इसे गुजरात चुनाव से जोड़ना शुरू कर दिया।

इरफान पठान ने ट्विटर पर संविधान की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “हमेशा इसका पालन किया और मैं अपने खूबसूरत देश के प्रत्येक नागरिक से इसका पालन करने का आग्रह करता हूं। कृपया पढ़ें और फिर से पढ़ें।” इस पर पत्रकार दीपक चौरसिया ने प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात चुनाव से जोड़ दिया।

दीपक चौरसिया ने ट्विटर पर लिखा कि ‘गुजरात में चुनाव है और इरफान पठान ने लोकतंत्र और संविधान की बातें करना शुरू किया। “दया कुछ तो गड़बड़ है”। अब सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। औसफ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनको चुनाव के दौरान हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, अजान-हनुमान चालीसा, हिजाब और तिलक की बातें सामान्य लगती हैं लेकिन लोकतंत्र और संविधान की बातें गड़बड़ लगती हैं।

अनुराग मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दुःख की बात है कि जिस इरफान पठान को इस देश के लोकतंत्र और संविधान ने सब कुछ दिया, वहीं आदमी लोकतंत्र और संविधान की बात कर रहा है।’ पुनीत कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वाह भाई वाह , संविधान की बात कर दी तो गड़बड़ है और हिन्दू-मुस्लिम, हिजाब, पाकिस्तान की बात करे तो देश प्रेमी। कभी-कभी अपना धर्म भी निभा लिया करो। इरफान पठान ने अपना धर्म निभाया।’

राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इससे पहले भी ना जाने कितने लोग राजनीति में आने के लिए लोकतंत्र एवं संविधान की चिंता कर चुके हैं, वो लोग आज राजनीति में कहां है सबको मालूम है। इन्हें भी आजमाने दो।’ विक्रम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘संविधान और लोकतंत्र की बात करना कुछ गड़बड़ कैसे?’

मानक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गुजरात में चुनाव है और कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी को बीजेपी शासित गुजरात से बीजेपी शासित असम की पुलिस उठा ले गई “सूत्र कहते हैं कि कुछ तो गड़बड़ है”॥ संजीव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लो, इनकी सुनो, अब लोकतंत्र और संविधान की बात करना इनको गड़बड़ लगता है।’