कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लोगों से नरेंद्र मोदी एप को अपने मोबाइल से हटाने की अपील की है। पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने इस बावत ट्विटर पर अभियान छेड़ा है। कांग्रेस का आरोप है कि नमो एप डाउनलोड करने से यूजर की व्यक्तिगत सूचनाएं उसकी अनुमति के बिना तीसरे पक्ष के पास चली जाती है। बीजेपी ने इन आरोपों को झूठ बताया है और इसे कांग्रेस का प्रोपगैंडा करार दिया है। बता दें कि नमो एप पीएम नरेंद्र मोदी का एप है। इस एप के जरिये यूजर पीएम की गतिविधियों से जुड़ा रह सकता है। इस एप पर पीएम के सभी कार्यक्रम लाइव और आर्काइव में देखे जा सकते हैं। पीएम मोदी ने इसे जून 2015 में लॉन्च किया था। कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम का नेतृत्व कर रही दिव्या स्पंदना ने कहा है कि नमो एप को मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद इसके जरिये यूजर के निजी डाटा पर सेंधमारी की जाती है। उन्होंने कहा है कि लोगों को इस एप को अपने मोबाइल से तुंरत डिलीट करना चाहिए। झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि नमो एप आपके डाटा के जरिये आपके व्यवहार पर नियंत्रण करता है।
Uninstall the Namo App from your phone- Do it now! https://t.co/NQBFJhDSrq
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) March 22, 2018
Look at this video. This is how apps like Facebook and #NaMoApp capture your data and then manipulate your behaviour.
Don’t allow yourself, your family & friends to get manipulated. #DeleteNaMoApp pic.twitter.com/8HhfwFNa0s
— Dr Ajoy Kumar (@drajoykumar) March 23, 2018
कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर हसीबा अमीन ने एक लेख को शेयर करते हुए कहा है कि जानिए क्यों आपको अपने मोबाइल से नमो एप डिलीट करना चाहिए। कांग्रेस के इस अभियान का बीजेपी की ओर से करारा जवाब दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “डाटा चोर कांग्रेस चाहती है कि लोग नमो एप डिलीट कर दें, ये हंसने योग्य है, कृपया प्रोपगैंडा फैलाने से पहले कुछ रिसर्च कर लें, दिव्या स्पंदना अगली बार के लिए बेटर लक।” विजय गोयल ने इसके साथ एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसमें लिखा है कि आप नमो एप एक गेस्ट यूजर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां आपको अपना फोन नंबर या ईमेल एड्रेस देने की जरूरत नहीं है।” बीजेपी के नेशनल इंफॉर्मेशन और टेकनॉलजी इंचार्ज ने भी कांग्रेस की इस मुहिम को फेक बताया है।
#DataChorCongress wants people to #DeleteNaMoApp. Laughable! Kindly do some serious research before coming up with lame propaganda. Better luck next time, @divyaspandana ! pic.twitter.com/QqabSO6lt8
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) March 23, 2018
#DeleteCongFakeNews pic.twitter.com/p4BsHspJLH
— Amit Malviya (@malviyamit) March 23, 2018
