राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने मुंह में सुतली बम रख कर उसमें आग लगा दी। इस धमाके में युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार युवक का पांच साल पहले तलाक हो गया था इसी वजह से वह लंबे समय से तनाव में था। बता दें कि एक माह पहले ही उदयपुर में एक ऐसी ही अजीबोगरीब आत्‍महत्‍या करने का मामला सामने आया था, जिसमें युवक ने डेटोनेटर ब्‍लास्‍ट कर आत्‍महत्‍या कर ली थी।

पिता का पहले ही हो चुका है निधन

घटना शुक्रवार दोपहर बांसवाड़ा शहर के वाडिया मोहल्‍ला की है, जहां 34 साल के हिमांशु गोयल ने आत्‍महत्‍या कर ली। अभी तीन दिन पहले ही तो उसकी बहन की शादी धूमधाम से हुई थी, जिसके बाद मां और वह अकेले घर पर थे। पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मां सेवानिवृत्‍त शिक्षिका हैं। दोपहर में जब उनकी मां बाथरूम में गई थी तो उन्‍होंने बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद धमाके की आवाज आई, जिससे उसकी मां डर गई और बाहर आने का प्रयास करने लगी, पर दरवाजा बंद होने के कारण बाहर नहीं निकल पाई।

काफी समय से तनाव में रहता था युवक

इसी दौरान युवक की बहन अपने ससुराल से मायके अपनी मां और भाई से मिलने के लिए पहुंची, पर दरवाजा नहीं खोला। वहीं तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो सबके रोंगटे खड़े हो गए। घर के अंदर चहुओर खून ही खून फैला था और युवक का फेस पहचानने लायक नहीं बचा था। बाथरूम के अंदर से आवाज आने पर दरवाजा खोला तो उसकी मां बाहर निकली। मां बाहर का दृश्‍य देखकर बेहाल हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि हिमांशु के साथ 15 वर्ष पहले एक हादसा हुआ था। बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसे काफी झटका लगा था लेकिन उस समय उसकी जान बच गई थी।

आसपास के लोगों ने घटना की सूचना आनन फानन में पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना स्‍थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक का पांच वर्ष पूर्व तलाक हो गया था, जिसके कारण वह तनाव में रहता था। स्‍थानीय राजतालाब थाने के सर्कल इंस्‍पेक्‍टर कैलाश चंद्र ने बताया कि शव का पोस्‍टमार्टम कराकर आगे की जांच जारी है।