सीरियाई त्रासदी का चेहरा बनकर उभरे पांच साल के बच्‍चे उमरान की फोटो देखकर सीएनएन की एक एंकर इतनी भावुक हो गई कि उसे सामान्‍य होकर दोबारा से न्‍यूज पढ़ने के लिए एक वक्‍त लेना पड़ा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सीएनएन के फेसबुक पेज पर अपलोड किए जाने के बाद 24 घंटे के भीतर ही इसे एक करोड़ 20 लाख बार से ज्‍यादा देखा गया है।

न्‍यूज रिपोर्ट की शुरुआत करते हुए एंकर केट बोल्‍डुआन कहती हैं, ‘एक्‍ट‍िविस्‍ट्स के मुताबिक, यह उमरान है।’ इसके बाद उनका गला रुंध जाता है। वो एक लंबा विराम लेती हैं ताकि खुद को सामान्‍य कर सकें। इसके बाद, वे दोबारा से न्‍यूज पढ़ना शुरू करती हैं। केट जब बच्‍चे के परिवार के बारे में बताना शुरू करती हैं तो उमरान की तस्‍वीरों के विजुअल्‍स दिखाए जाने लगते हैं लेकिन इस दौरान भी एंकर की आवाज कांपती हुई सी सुनाई पड़ती है, मानों वो अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश कर रही हैं।

उमरान का बचना किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। हवाई हमले से तबाह हुई इमारत के टनों वजनी मलबे में दबने के बावजूद वह जिंदा बच गया। बता दें कि विद्रोहियों के कब्‍जे वाले सीरियाई शहर अलेप्‍पो में बुधवार को हुए हवाई हमले के बाद बचावकर्मियों ने उमरान को मलबे से बाहर निकाला था। एंबुलेंस की चेयर पर बेहद शांत भाव से बैठे उमरान की फोटो सोशल मीडिया से लेकर दुनिया भर की मीडिया में छा गई थी। ये राहत की बात रही कि बचावकर्मियों ने जब उमरान को बाहर निकाला तो वो जिंदा था। उसका शरीर और चेहरा धूल और खून से सना हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमरा के सिर में गहरी चोटें लगी थीं। जिस वक्‍त हवाई हमला हुआ, वो अपने परिवार के साथ मकान में ही मौजूद था। उमरान को सीरियाई सिविल डिफेंस ग्रुप वाइट हेल्‍मेट्स के सदस्‍यों ने जिंदा बचाया। इसके बाद उसे एम10 नाम के अस्‍पताल ले जाया गया जो खुद हवाई हमलों की चपेट में आ गया था। इलाज के बाद उमरान को जाने दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो दोबारा से अपने परिवार के पास पहुंचने में कामयाब रहा।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्‍ल‍िक करें