चीनी मीडिया ने हाल ही में दावा किया था कि अगर जंग होगी तो चीनी सैनिक मोटरयुक्त सैनिकों का दस्ता 48 घंटे में भारत की राजधानी दिल्ली तक पहुंच जाएगा। वहीं चीनी मीडिया ने यह दावा भी किया था कि जंग की स्थिति में हवाई रास्ते से आने में चीनी सेना को सिर्फ 10 घंटे का समय लगेगा। वहीं चीनी मीडिया का यह दावा करते ही चीन भारत में खूब ट्रोल होने लगा। लोगों ने मीडिया के इस दावे की खूब खिल्ली उड़ाई और सोशल मीडिया पर चीनी मीडिया का दावा ट्रोल हुआ। कई लोगों ने तो यह कहकर मजाक उड़ाया कि चीनी सेना ट्रैफिक जैम में ही फंस कर रह जाएगी। चीनी मीडिया में छपे एक लेख में इस बात का जिक्र किया गया था। दरअसल, एप्पल ने भारत में आकर निवेश करने और यहां पर एक प्लांट बनाने की बात की है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि इससे चीन खुश नहीं है।
देखें ट्रोल
@spectatorindex Chinese troops will enter delhi in 48 hrs,Do China wants to use their troops for COD mode of payment for thier Products ?
— Aksh Nagpal (@akshnagpal587) January 17, 2017
Imagination running wild!
— Lt Gen H S Panag(R) (@rwac48) January 15, 2017
.@spectatorindex pic.twitter.com/TnaTofCVNT
— Invincible (@RageMonk) January 15, 2017
https://twitter.com/sjfotos/status/820420860318257152
not to mention delays in driving across poor quality roads into Delhi. The number isn't even logistically possible
— QuantMonkey (@banker_boy2) January 16, 2017

