चीन में कुछ टूरिस्ट्स के एक लकड़ी का पुल पार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में टूरिस्ट्स पुल पार करते हुए दिख रहे हैं लेकिन ज्यादा वजन होने की वजह से पुल का बैलेंस बिगड़ जाता है और टूरिस्ट उस पर फंस जाते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लगभग 20 से 25 लोग इस पुल के एक तरफ झुक जाने की वजह मुश्किल में पड़ जाते हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ। पुल पर फंसे लोगों ने संयम से काम करते हुए एक-एक करके पुल पार करने की कोशिश की। ज्यादा वजन होने की वजह से पुल एक तरफ झुक गया था जिसके बाद लोग उसकी रस्सियों का सहारा लेकर बैठ गए।
वीडियो में देखा जा सकता है कैसे फंसे हुए लोगों ने समझदारी से काम लेते हुए पुल पार किया। जो लोग पहले किनारे के पास मौजूद थे, वे आगे बढ़ते रहे और उसके बाद धीरे-धीरे पीछे मौजूद लोग भी आते रहे। लोगों की समझदारी की वजह से वे किसी बड़े हादसे की चपेट में आने से बच गए। ये हादसा चीन के दक्षिणी चीन के नैनचैंग इलाके में हुआ था। यूट्यूब पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो (Source: Youtube/People’s Daily, China)

