केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से दसवीं के नतीजे 3 जून को जारी किए गए। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in और http://www.cbseresults.nic.in और रिजल्ट वेबसाइटों पर परीक्षा परिणाम जारी किए, जहां परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जब दोपहर तक नतीजे नहीं आए तो CBSE Class 10 Result 2017 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला। कई यूजर्स ने सीबीएसई से जल्द नतीजे जारी करने की अपील की हैं, तो कुछ ने चुटकी भी ली है।
देखें स्टूडेंट्स की प्रतिक्रियाएं:
https://twitter.com/prakashjhaugna/status/870885375648071680
Phle katappa be bahubali ko kyuara isse paresan tha or aaj #cbse10 #results jab aauega isse paresan hu #CbseResults2017
— Brajesh Yadav (@Brajeshydv241) June 3, 2017
Hey what happen to the cbse why the didnt disclose the result toooo much time today i am spend for result #CbseResults2017 #cbse10thresult
— Himanshu Meena (@Himanshu88108) June 3, 2017
#CBSE now pl announce at what time result of class x will be published.
— ANIL KUMAR SHARMA (@anilsimu) June 3, 2017
https://twitter.com/jayesh23sawant/status/870902007510425600
CBSE 10th result ka wait aysa lg raha h jyse kisi station pr train ka wait……31 May, 2 June, 3 June @timesofindia @Sofiyasheikh017
— It's me Fatima (@Sofiyasheikh017) June 3, 2017
#CbseResults2017 @suhelseth cbse nt able to declare results for 10th on time given by them..digital india..transparent india..better india..
— Rohitahgupta (@rohitvgupta) June 3, 2017
https://twitter.com/danvanthabd/status/870901712583774212
ऐसे देखें अपना CBSE Class 10 Result 2017:
अपना रिजल्ट जानने के कई तरीके मौजूद हैं। एसएमएस या ई-मेल से रिजल्ट देखने के लिए आपको पहले आपका नंबर या ईमेल रजिस्टर करना होगा और उसके बाद रजिस्टर एड्रेस पर आपको रिजल्ट भेज दिया जाएगा।
इन वेबसाइट्स पर देखें नतीजे:
http://www.cbseresults.nic.in
http://www.cbse.nic.in
प्रक्रिया:
– Secondary School Examination (Class X) Results 2017 इस लिंक पर क्लिक करें.
– रोल नंबर डालें.
– डाटा सबमिट कीजिए। रिजल्ट आपके सामने होगा।
– बेहतर होगा कि नतीजों का एक प्रिंट-आउट या स्क्रीनशॉट सेव कर लें।
परीक्षा में करीब 10 लाख लोगों ने भाग लिया था और नतीजे आने के बाद सभी उम्मीवार वेबसाइट पर नतीजे देखने की कोशिश करेंगे, जिससे वेबसाइट पर दिक्कत आ सकती है। ऐसी स्थिति में थोड़ा इंतजार करके अपने रिजल्ट देख लें।
इससे पहले बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, जिसमें करीब 82 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे। पिछले साल के नतीजों की बात करें तो 1491293 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 168541 ने 100 सीजीपीए हासिल की थी। वहीं इसमें 96.21 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे।