Ganesh Chaturthi Viral Video: गणेश भगवान की गोदी में आराम से सो रही बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ने लोगों का दिन ही बना दिया। लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट किया है। यूजर्स का कहना है कि भला इससे अच्छी जगह और कहां होगी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गणपति बप्पा की गोद में एक सफेद रंग की बिल्ली बड़े सुकून से नींद ले रही है। लोगों का कहना है कि बिल्ली भाग्यशाली है जो उसे ये सौभाग्य मिला है। वहीं कुछ का कहना है कि अगर मूषक ने बिल्ली को ऐसे देख लिया तो उसे जलन होगी।
घर में फंसा छोटा बंदर का बच्चा, बचाने के लिए आयी पूरी बंदर सेना | Viral video
इस समय जब हर तरफ गणेशोत्सव की धूम है ऐसे में बिल्ली का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। असल में पंडाल में गणेश की मूर्ति के साथ मूषक भी विराजमान होते हैं। लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र होता है। ऐसे में गणेश जी के साथ बिल्ली को विराजमान देख लोग काफी उत्सुक दिखे।
बिल्ली को आराम करता देख लोगों का दिल खुश हो गया है, ऐसा लग रहा है कि उसे सोने के लिए सुरक्षित जगह मिल गई हो। अनबोल जीव ने सबका दिल जीत लिया है। एक यूजर ने लिखा,”Bro is in safe hands”। कुछ लोगों ने इसे पौराणिक संदर्भों से भी जोड़ा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि “कुछ कथाओं में बिल्ली को गौरी मां का प्रतीक माना गया है। समझ लीजिए मां अपनी बेटे की गोद में सुकून से नींद ले रही हैं।