सोशल मीडिया पर इन दिनों शिकार का एक मंजर काफी आलोचना का विषय बन गया है। एक तस्वीर में कनाडा का एक जोड़ा शिकार में मारे गए एक शेर के पास बैठकर किस कर रहा है। इस तस्वीर पर पूरी दुनिया थू-थू कर रही है। कनाडा के डेरन और केरोलीन कार्टर ने दक्षिण अफ्रिका में एक शेर को गोली मारी है और उसके शव के पास बैठकर आत्ममुग्ध अवस्था में एक दूसरे का चुंबन ले रहे हैं। ये दोनों दक्षिण अफ्रिका घूमने गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकार पर इनके साथ गया ऑर्गनाइजर इनकी तस्वीरें लगातार पोस्ट कर रहा है।

इस पूरे ट्रिप में कनाडाई सैलानियों को शिकार की सारी सुविधाएं मुहैया कराने वाले ऑर्गनाइजर डेरन और केरोलीन तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ” कालाहारी के चिलचिलाती धूप में कड़ी मेहनत करते हुए। बेहतरीन काम। एक दैत्यरूपी शेर।” इसके बाद सोशल मीडिया पर दूसरी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “कालाहारी के मरूस्थल में एक शेर का शिकार करने के आगे कोई भी चीज अच्छी नहीं है।”

तस्वीर के साथ इस कैप्शन ने सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से को हवा दे दी। दुनिया भर से लोगों ने इनकी लानत-मलानत शुरू कर दी। लोगों ने कनाडाई जोड़े और ऑर्गनाइजर की जमकर खिंचाई की है। सबसे हास्यासपद बात तो यह है कि शिकार करने वाला जोड़ा खुद को ‘प्राणी संरक्षक’ बताता है। डेली मिरर को दिए एक इंटरव्यू में डेरन ने कहा,”हम इस पर कोई भी बयान नहीं देना चाहते। यह पूरी तरह से राजनीतिक मसला बन गया है।”