वैसे तो अक्सर लोग अपने दिमाग को तेज करने के लिए कई प्रकार के खेल खेलते हैं। लोग सुडुकू और कई तरह के पज़ल वाले खेल खेलते हैं ताकि उनका दिमाग पूरी तरह से दूरुस्त हो सके। यह इस प्रकार के खेल होते हैं जिनमें आप पूरी तरह से अपने दिमाग का इस्तेमाल करते है। आपने कभी सोचा है कि कोई खेल ऐसा भी हो सकता है जो कि आपके दिमाग को कुछ ज्यादा ही दुरुस्त कर देगा। फ्लोरिडा की रहने वाली हेलन ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा क्या आप इसमें सांप को ढूंढ सकते हैं। इस तस्वीर को किसी कैपशन की जरूरत नहीं है। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि एक जगह पर कई सार पत्ते पड़े हुए हैं। पत्तों पर लकड़ियों की तरह कुछ फैला हुआ है जिसे देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि वह असल में लकडियाें है या सांप हैं। इस पोस्ट को अबतक कई लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कई ट्विटर यूजर ने इस सांप को ढूंढने की कोशिश की लेकर वह नहीं मिली। इसके बाद लोग हेलन से अपील करने लगे कि वही इस तस्वीर में उन्हें सांप दिखाएं। यह तस्वीर काफी विचित्र है इसमें सांप को ढूंढ पाना काफी मुश्किल है। इसमें आपको पता ही नहीं चल पाएगा कि कौन सी लकड़ी है और कौन सा सांप है। इसके बाद हेलन एक तस्वीर और पोस्ट करती है जिसमें वह उस जगह पर निशान लगाकर दिखाती है जहां पर सांप दिखाई दे रहा है। इस पज़ल को सुलझाने में लोगों को पसीने छूट गए थे।
quite so, quite so. also it almost always pays off to concentrate search effort in the centre of photos for these purposes
— Definitely not @MarkScherz on all other platforms (@MarkScherz) April 24, 2017
यह पहली बार नहीं है जब किसी ने इस प्रकार का पज़ल देकर लोगों के सामने चुनौती पेश की है। एक ट्विटर यूजर ने हेलन की एक बात का जवाब देते हुए कहा कि यह बहुत ही मुश्किल काम है। इसके लिए आपको पूरा ध्यान लगाकर तस्वीर के सेंटर में देखते रहने की जरूरत पड़ती है तभी आप इस पहेली को सुलझा सकते हैं।
