Budget 2019: केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा शुक्रवार (एक फरवरी) को अंतरिम बजट के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। सिन्हा के पीछे तब एक बच्ची खड़ी होकर मुंह बना रही थी। कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए वह अपनी जीभ बार-बार बाहर निकाल रखी थी, पर इस बात से मंत्री अनजान थे। सिन्हा का इंटरव्यू टीवी पर ऑन एयर होने के बाद कुछ लोगों ने बच्ची के मजाकिया हाव-भाव के फोटो और फुटेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। देखते ही देखते वे वायरल हो गए। टि्वटर पर किसी ने बच्ची के बारे में पूछा, तो किसी ने इस घटना की तस्वीर को पिक्चर ऑफ द डे बताया।

हुआ यूं कि अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। इसके बाद सिन्हा संसद भवन से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। सवाल पूछे गए तो मंत्री ने कहा, “हम लोग जो काम करते हैं, वह हमने इस बजट के जरिए दर्शाया है। जनता जो हमें समर्थन और सहयोग दे रही है और पीएम की जो लोकप्रियता दे रही है, उससे हम 400 आसानी से पार कर जाएंगे।” बच्ची इस बीच उनके ठीक पीछे खड़ी थी। एकदम से कैमरे की तरफ देखने लगी, जिसके बाद उसने जीभ निकाली थी। देखें, घटना के दौरान क्या हुआ था?:

विपक्ष के सवाल पर सिन्हा आगे बोले, “बजट को लेकर विपक्ष के हर सदस्य के चेहरे पर निराशा नजर आ रही थी, क्योंकि जिस कुशलता और कल्याणकारी तरीके से देश की हर मांग को पूरा किया है, वह अद्भुत है। ऐसे में जो चुनाव आने वाले हैं, उसमें मुझे लगता है कि 400 सीटें शायद कम भी पड़ जाएंगी।” हालांकि, बच्ची इस दौरान मंत्री के पीछे खड़ी थी, पर उसने दोबारा कैमरे में नहीं देखा और न ही मुंह बनाया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फुटेज को लेकर ऐसी प्रतिक्रियाएं दींः