चीन में एक शादी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके देख और सुनकार आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। यहां एक दुल्हन शादी के दौरान वीडियो गेम खेल रही थी। गेम को लेकर दुल्हन की दीवानगी देखती ही बनती है। वह गेम खेलने में इस कदर बिजी है कि शादी के दूल्हे का परिवार उसे खींच कर ले जाता है, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं होती है। वह लगातार कम्प्यूटर पर अपना फेवरेट गेम लीग ऑफ लेजेंड्स (League of Legends) खेलने में व्यस्त है। इस मजेदार घटना का वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में दुल्हन का लिबाज पहने लड़की कम्प्यूटर पर ऑनलाइन गेम खेलते हुए नजर आ रही है। इस दौरान दूल्हे और उसके परिवारवाले गुस्सा होते है और लड़की से गेम छोड़कर चलने के लिए कहते हैं, लेकिन होने वाली दुल्हन गेम छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं होती है। दुल्हन की होने वाली सास वीडियो में कह रही है कि अब चलो, बच्चे, हमें चलना चाहिए। लेकिन वह उनकी बात भी अनसुना करते हुए नजर आ रही है। दुल्हन के न जाने का खामियाजा बेचारे दुल्हे को भी भुगतना पड़ता है। इन सबसे गुस्साए दूल्हे के पिता उसका जोरदार थप्पड़ जड़ते हैं और कहते हैं क्या दिक्कत है तुम्हें? तुम अपनी बीवी को भी काबू में नहीं रख सकते। इसे यहां से खींच कर ले चलो।

वीडियो में दूल्हा अपनी होने वाली पत्नी से कहते हुए सुनाई दे रहा है, “प्लीज, मेरी वाइफ, मैं तुमसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं, मेरे साथ चलो।” दुल्हन के नहीं मानने पर दूल्हे और उसके साथ में मौजूद दो और लोग उसे पकड़कर स्क्रीन से अलग करते हैं और घसीटकर ले जाते हैं। इस दौरान दुल्हन बच्चों की तरह जिद करते हुए रोने लगती है। गौरतलब है कि शादी के दौरान इससे पहले भी कई बार अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ चुकी है, लेकिन गेम की इस कदर की दीवानगी शायद ही पहले कभी नजर आई हो।

