आजकल शादियों में देखा-देखी चीजों को फॉलो करने का ट्रेंड बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। शादियों में नई-नई रस्में और रिवाज का ट्रेंड बहुत अधिक चलन में है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े ढेरों वीडियो वायरल होते हैं जिसे देखकर लोग अपनी शादियों में भी उसे फॉलो करते हैं। एंट्री के वक्त दुल्हन का डांस, स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन का डांस परफॉर्मेंस या फिर स्टेज पर दुल्हे का घुटनों के बल बैठकर दुल्हन के हाथ पर किस करना ये कुछ ऐसे चलन हैं जो आजकल हर शादियों में देखने को मिलते हैं।
दूल्हा-दुल्हन का यह Video क्यों हुआ वायरल?
हर शादी में यह कोशिश की जाती है कि दूल्हा-दुल्हन की एंट्री को खास बनाया जाए। इसके लिए लोग आजकल तरह-तरह के प्रयास करने लगे हैं। स्टेज पर जयमाला के दौरान भी ऐसी कोशिशें की जाती हैं। ऐसी ही एक शादी का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा जयमाला के बाद घुटनों के बल बैठकर दुल्हन के हाथ पर Kiss करता है। ऐसा नजारा आपने कई शादियों में देखा होगा, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने की वजह ये नहीं है बल्कि स्टेज पर मौजूद ‘मॉडर्न पंडित जी’ इस वीडियो के वायरल होने की वजह हैं।
क्या किया ‘मॉडर्न पंडित जी’ ने?
दरअसल, इस वीडियो में जयमाला के बाद दूल्हा घुटनों के बल बैठकर दुल्हन के हाथ पर किस करता है। ये नजारा शादी में मौजूद सभी लोग देख रहे होते हैं, लेकिन स्टेज पर मौजूद पंडित जी को ये कुछ अच्छा नहीं लगता और इसमें वो बदलाव करने की कोशिश करते हैं। पंडित जी ने कुछ ऐसा किया जिससे शादी में मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं। खुद दूल्हा और दुल्हन अपनी हंसी नहीं रोक पाए। पंडित जी ने सभी को शांत रहने का इशारा करते हुए दूल्हा दुल्हन के हाथ को छुड़ाया और उसके बाद दुल्हन को बताया कि वह दुल्हे का हाथ इस तरह से पकड़े और फिर उसके हाथ पर किस करे।
लोगों ने कहा- इन पंडितजी का नंबर चाहिए
पंडित जी के इस प्रयास के बाद दुल्हन ने दुल्हे के हाथ को चूमा। इंटरनेट पर इस वीडियो ने धूम मचा दी है। इंस्टाग्राम पर @moody_girll5 नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो को 17 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखकर लोगों के कमेंट मजेदार आ रहे हैं। वीडियो पर यूजर ने लिखा है, हमें ऐसे पंडितजी चाहिए और साथ ही मॉडर्न पंडित जी भी लिखा है। कमेंट सेक्शन में भी कई लोगों ने लिखा है, “बस ऐसे ही पंडित जी चाहिए.” कई लोगों ने पंडित जी को बहुत पसंद किया और कुछ लोगों ने तो उनका नंबर ही मांग लिया।