इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन अपने भाई के साथ बॉलीवुड गाने पर डांस करती नजर आ रही है। भाई के साथ बहन की इस जुगलबंदी को युटूयूब पर खूब पसंद किया जा रहा है।
मौका था बहन की शादी के संगीत समारोह का। यूट्यूब पर दिए गए विवरण के मुताबिक शादी से ठीक एक दिन पहले की रात को आयोजित समारोह में दुल्हन और उसके भाई ने ऐसा समां बांधा कि दखने वाले भी हैरान रहे गए। बॉलीवुड के गानों पर भाई-बहन की थिरकन ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
अभी तक (16 जुलाई, रात 9:30) यूटूयूब चैनल पर इस वीडियो को 12 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है।