शादी हर किसी के लिए खुशी का मौका होता है, लेकिन कभी-कभी किन्ही कारणों से कुछ ऐसा हो जाता है कि वह भयानक याद बन कर रह जाती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही शादी का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के मुताबिक यहां एक लड़की की शादी में उसके बॉयफ्रेंड ने कुछ ऐसा कर दिया कि वर और वधु पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर कुर्सियां और लात-घूसे चले। यह मामला कनाडा के टोरेंटो का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धोखा दिए जाने से नाराज दुल्हन के पूर्व प्रेमी ने शादी के दौरान मेहमानों की टेबल पर उसकी (दुल्हन) की आपत्तिजनक तस्वीर रख दी। जिसके बाद दोनों परिवारों में विवाद हो गया।

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस घटना के वीडियो के छोटे-छोटे क्लिप पोस्ट किए गए हैं। ट्विटर यूजर्स में से एक का कहना है कि दुल्हन के एक्स बॉयफ्रेंड ने टेबल पर उसकी अश्लील फोटो रख दी थी। दुल्हन की बहन को लगा कि यह काम दूल्हे के साथ आए लोगों में से किसी का है। कुछ लोगों ने कहा कि बॉयफ्रेंड ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दुल्हन ने उसे धोखा दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फोटो देखने के बाद पर-वधू पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूसों से वार किया। यही नहीं इस दौरान कुछ लोग वीडियो में एक-दूसरे पर कुर्सियां और बर्तन फेंकते हुए भी नजर आ रहे हैं।

हाल ही में चीन में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें गेम को लेकर दुल्हन की दीवानगी देखती ही बनती है। वह गेम खेलने में इस कदर बिजी है कि शादी के दूल्हे का परिवार उसे खींच कर ले जाता है, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं होती है। जिसके बाद दूल्हे के पिता नाराज होते हैं और अपने बेटे को ही थप्पड़ मारते हुए कहते हैं कि तुम अपनी पत्नी को भी नहीं संभाल सकते हैं। जिसके बाद दूल्हा गुस्सा कर लड़की को अपने साथियों के साथ मिलकर घसीटकर ले जाता है।