माता-पिता अपने छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर अतिसंवेदनशील होते हैं। यही वजह है उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाता। लेकिन अगर कभी छोटे बच्चों को अकेला छोड़ दिया जाता है तो क्या हो सकता है ये देखने को मिला दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत में, जब एक छोटी बच्ची की गर्दन ग्रिल में फंस गई। यह सब चौथी मंजिल पर हुआ । जिसके बाद बच्ची ने चिल्लाना शुरु कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर दो व्यक्तियों ने अपनी जान पर खेलकर बच्ची को बचाया। जान पर खेलकर बच्ची को बचाने का ये वीडियो सामने के बाद चीनी मीडियो में इन दोनों व्यक्तियों की खूब तारीफ की जा रही है।
पड़ोसियों ने बताया चीनी मीडिया को बताया कि बच्ची की मां घर से बाहर गई हुई थी जिसकी वजह से बच्ची घर में अकेली थी। पड़ोसियों के मुताबिक ऐसा कम ही होता है जब बच्ची के साथ कोई ना रहता हो। बच्ची घर में अकेली होने थी वो बालकनी में आ गई और बाहर देखने लगी गई। अनजाने में वो ग्रिल में फंस गई। जिसके बाद ऐसा हुआ। बच्ची की मदद करने वाले जोंग ने बताया कि बच्ची की आवाज सुनकर उन्होंने और उसके साथ काम कर रहे लोगों ने तुरंत प्लान बनाया। हम दोनों बच्ची को बचाने के लिए ऊपर चढ़े तो वहीं तीन लोग नीचे खड़े हो गए। अगर बच्ची नीचे गिरती है तो उसे बचाया जा सकेगा।

बच्ची की मदद करने वाले जोंग पास ही में बन रही एक इमारत में काम कर रहे थे। काम करते हुए उन्होंने और उनके साथियों ने बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनी जिसके बाद दोनों बिल्डिंग में चढ़े। एक ने लटक रही बच्ची को गोद में लिया तो दूसरे ने बच्ची को निकालने का काम किया। सीसीटीवी प्लस( चीनी टीवी) से बात करते हुए जोंग ने कहा कि ये कोई बड़ा काम नहीं है। हर किसी को दूसरे की मदद करनी चाहिए। बच्ची को बचाने के लिए बच्ची के परिवार ने जोंग और उसके साथियों का शुक्रिया किया है।

सोशल मीडियो पर भी जोंग और उसके साथियों की खूब तारीफ की जा रही है। एक यूजर ने लिखा है कि जोंग और उसके साथियों को इस बहादुरी के लिए सम्मान मिलना चाहिए।