अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट ने वेनई कार्टर नाम के व्यक्ति को 25 साल की सजा सुना दी। इस पर अपनी गर्लफ्रेंड को बुरी तरह से पीटने का आरोप था। वेनई कार्टर ने 12 फरवरी 2016 को अपनी गर्लफ्रेंड एमिली हिल को पहले फ्लोर से फेंक दिया। जिसके बाद इनसे क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए केबल से पिटाई की तथा चाकूओं से हमला किया। एमिली हिल ने बताया कि हम 25 महीनों से रिश्तों में हैं वेनई कार्टर ने उस पर कभी भरोसा नहीं किया। साथ ही उसको हर हार हर्ट करता है। एमिली हिल ने बताया कि वो इसके साथ अपने चार साल के बेटे की वजह से रिश्ते में थी।
हिल का फोन बंद होने ही वाला था कि आरोपी ने पूछा कि तुम्हें किसने फोन किया। ईर्ष्या से उसने फोन का पासवर्ड पूछा, जिसके बाद वो गुस्सा हो गया और पिटना शुरु कर दिया। हिल के अनुसार पिटाई करते हुए आरोपी ने कहा कि मैं तुम्हें इतनी बदसूरत बना दूंगा कि तुम्हें कोई भी नहीं चाहेगा।” घटना को याद करते हुए हिल ने कहा कि, ”मुझे उसका वो चेहरा अभी भी याद है। मैं उसका वो चेहरा कभी भी नहीं भूलूंगी। मुझे उसकी आंखों में क्रोध और बस क्रोध दिख रहा था।”
एमिली हिल ने बताया कि एक बार वो कार में बैठी थी तभी इसने उसके सिर को झुकाया और स्टीयरिंग व्हील पर इसके सिर को पटक दिया। मारपिटाई में हिल नीचे गिर गई। हिल के मुताबिक समय बीतने के साथ-साथ दोनों के रिश्तें बिगड़े चले गए। इनके रिश्तों को किसी तरह का कोई सुधार नहीं आया।
हिल ने बताया कि कार्टर की इस घटना के बाद तय कर लिया था कि अब वह और हिंसा को नहीं सहेगी। हिल ने पुलिस में कार्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी को अंदाजा था कि उसे 15से 20 साल की सजा हो सकती है लेकिन न्यायाधीश ने उसे 25 साल की सजा सुनाई।
अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) Centers for Disease Control and Prevention (CDC) का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर हर साल अपने पार्टनर की हिंसा की वजह से 1,300 महिलाओं की मौत हो जाती है। साल 2015 में अकेले डेलावेयर में घरेलू हिंसा से छह की मौत हो गई।

