हम बलात्कार के बारे में अक्सर पढ़ते और बात करते रहते हैं। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में बात की भी जानी चाहिए। लेकिन हम में से शायद ज्यादातर इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि एक रेप पीड़िता और उसके संबंधियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। एक शख्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हुई बलात्कार की घटना और उसकी पीड़ा को कुछ ट्वीट्स में बयान किया है। इस शख्स ने ‘एंग्री मैन’ नाम से अपना ट्विटर हैंडल बनाया है। उसका कहना है कि मैं आज तक एक भी ऐसे शख्स से नहीं मिला जिसने किसी लड़की का रेप होने के बाद उससे प्यार करने वालों और उसके शुभचिंतकों को होने वाली तकलीफ के बारे में लिखा हो।
I’ve never heard another man discuss the impact a rape of a woman he loved had upon him. But I’ve lived it and feel compelled to share
— Angry Man (@AngryBlkManDC) August 16, 2016
एंग्री मैन के ट्वीट्स के मुताबिक वह अपने जन्मदिन से एक रात पहले अपने दोस्तों के साथ रात को बाहर था जबकि उसकी गर्लफ्रेंड घर पर उसके लिए बर्थडे सर्प्राइज तैयार कर रही थी। रात को करीब 2 बजे जब वह अपने घर लौटा तो उसने देखा कि वहां पुलिस मौजूद है। क्योंकि वह बुरी तरह नशे में था इसलिए उसने आगे बढ़ने की बजाए वहीं पर रुक कर इंतजार करने का फैसला किया, और सो गया।
I woke up around 4am to my girl’s sister blowing up my cell phone. I answered and she was screaming “Where are you!?!?”
— Angry Man (@AngryBlkManDC) August 16, 2016
I said “I’m right here, I’m right here” as I ran past the police cars still parked there, into the building and to my condo.
— Angry Man (@AngryBlkManDC) August 16, 2016
As I ran up the stairs I saw pieces of a dress that I had bought my girl strewn all over the steps. My heart was racing like shit.
— Angry Man (@AngryBlkManDC) August 16, 2016
I got to my front door and cops were taking fingerprints. I told them who I was, showed my ID and they allowed me access.
— Angry Man (@AngryBlkManDC) August 16, 2016
जब वह जगा तो भागता हुआ सीड़ियों से ऊपर गया और देखा कि पुलिस वाले फिंगरप्रिंट्स के बारे में कुछ बात कर रहे थे। उसने पुलिस वालों को अपने बारे में बताया और घर के अंदर दाखिल हुआ। जब वह अपनी गर्लफ्रेंड को देखने के लिए घर के दूसरे कमरे में गया तो उसने देखा कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी भ्रूण जैसी अवस्था में लेटी हुई थी, उसे नहाने के बाद पहने जाने वाले गाउन से ढक दिया गया था। उसने लिखा कि जब उसकी गर्लफ्रेंड कहीं बाहर से आई और घर को खोलने की कोशिश करने लगी तो किसी शख्स ने उसे पीछे से पकड़ लिया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा। उसकी गर्लफ्रेंड ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जमीन पर गिरा दिया और घसीटते हुए बिल्डिंग के पीछे ले गया और उसके साथ रेप किया।
I walked in and my girl was on the floor balled up in a fetal position covered in a bathrobe. I walked over to her & she was shaking
— Angry Man (@AngryBlkManDC) August 16, 2016
शख्स ने लिखा कि मैं बहुत दुखी हूं कि जब यह सब हुआ तो उसे बचाने के लिए मैं मौजूद नहीं था।