हम बलात्कार के बारे में अक्सर पढ़ते और बात करते रहते हैं। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में बात की भी जानी चाहिए। लेकिन हम में से शायद ज्यादातर इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि एक रेप पीड़िता और उसके संबंधियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। एक शख्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हुई बलात्कार की घटना और उसकी पीड़ा को कुछ ट्वीट्स में बयान किया है। इस शख्स ने ‘एंग्री मैन’ नाम से अपना ट्विटर हैंडल बनाया है। उसका कहना है कि मैं आज तक एक भी ऐसे शख्स से नहीं मिला जिसने किसी लड़की का रेप होने के बाद उससे प्यार करने वालों और उसके शुभचिंतकों को होने वाली तकलीफ के बारे में लिखा हो।

एंग्री मैन के ट्वीट्स के मुताबिक वह अपने जन्मदिन से एक रात पहले अपने दोस्तों के साथ रात को बाहर था जबकि उसकी गर्लफ्रेंड घर पर उसके लिए बर्थडे सर्प्राइज तैयार कर रही थी। रात को करीब 2 बजे जब वह अपने घर लौटा तो उसने देखा कि वहां पुलिस मौजूद है। क्योंकि वह बुरी तरह नशे में था इसलिए उसने आगे बढ़ने की बजाए वहीं पर रुक कर इंतजार करने का फैसला किया, और सो गया।

जब वह जगा तो भागता हुआ सीड़ियों से ऊपर गया और देखा कि पुलिस वाले फिंगरप्रिंट्स के बारे में कुछ बात कर रहे थे। उसने पुलिस वालों को अपने बारे में बताया और घर के अंदर दाखिल हुआ। जब वह अपनी गर्लफ्रेंड को देखने के लिए घर के दूसरे कमरे में गया तो उसने देखा कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी भ्रूण जैसी अवस्था में लेटी हुई थी, उसे नहाने के बाद पहने जाने वाले गाउन से ढक दिया गया था। उसने लिखा कि जब उसकी गर्लफ्रेंड कहीं बाहर से आई और घर को खोलने की कोशिश करने लगी तो किसी शख्स ने उसे पीछे से पकड़ लिया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा। उसकी गर्लफ्रेंड ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जमीन पर गिरा दिया और घसीटते हुए बिल्डिंग के पीछे ले गया और उसके साथ रेप किया।

शख्स ने लिखा कि मैं बहुत दुखी हूं कि जब यह सब हुआ तो उसे बचाने के लिए मैं मौजूद नहीं था।