नागरिकता संशोधन बिल (CAB) 2019 लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया। तमाम राजनीतिक दलों के साथ देश के कई हिस्सों में इस बिल का विरोध किया जा रहा है। CAB पर चल रहे विवाद के बीच ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। लोग विजेंदर सिंह के ट्वीट की तारीफ करते हुए उसे रिट्वीट और लाइक कर रहे हैं।
दरअसल बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- जब मसाला हिन्दू मुस्लमान वाला अच्छा लगने लगे वो कौमें “प्याज” की चिंता नहीं करतीं। विजेंदर का ये ट्वीट आते ही वायरल होने लगा। लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। कमेंट करने वाले यूजर्स इस ट्वीट पर CAB के प्रति अपनी चिंता और विरोध भी जता रहे हैं।
जब मसाला हिन्दू मुस्लमान वाला अच्छा लगने लगे वो कौमें “प्याज” की चिंता नहीं करतीं #JustSaying
— Vijender Singh (@boxervijender) December 11, 2019
बहुत से यूजर्स विजेंदर सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिख रहे हैं कि राजनेता तो यही चाहते हैं कि लोग हिंदू-मुस्लिम में उलझे रहें और आम सरोकार के मुद्दों की तरफ उनका ध्यान ना जाए। वहीं कुछ मुस्लिम यूजर्स लिख रहे हैं कि विजेंदर जब आप मेडल लाए थे तब हम भी उसी तरह खुश हुए थे जिस तरह कोई भी देशवासी हुआ था..फिर हमारे साथ इस तरह का व्यवहार क्यों कर रही है सरकार।
विजेंदर, आप बहुत कम लोगों में से हो जिन्हें इतिहास “अच्छा आदमी” कह के याद रखेगा।
मुझे व्यक्तिगत तौर पे सीएबी से कुछ नुकसान नहीं होगा क्यूँ कि मैं हिंदू ब्राम्हण हूँ।
लेकिन आप का यह ट्वीट देख के अच्छा लगा।
More power to you.
— Adheesh T (@SecularLiberal9) December 11, 2019
ये मज़ाक की बात नही है सर, हम ने भी आप को अपना हीरो माना है उतना ही जितना किसी ओर भारतवासी मानता है,मैं भी आप की कामयाबी पर उतना ही झूमा था जितना कोई और,लेकिन आज मुझे आप लोगो के होते हुए ये साबित करना पड़ेगा कि मैं आप के जैसा ही हिंदुस्तानी हूँ, हमे आप से मदद चाहिए मजाक नही।
— M. (@MalikMunawwar) December 11, 2019
जो लोग प्याज की चिंता करते हैं उन्हें आजकल देशद्रोही कहा जाता है.
— vikas pandey (@vikaskp85) December 11, 2019
विजेंद्र भाई अगर यह प्यार और रोजगार पर बात करेंगे तो सरकार नहीं चला पाएंगे
— Gaurav kishore (@gauravsharp472) December 11, 2019
बहुत से यूजर्स विजेंदर सिंह के इस ट्वीट को उनकी राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल विजेंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है। हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़े लेकिन उन्हें असफलता हाथ लगी।
जब मसाला कांग्रेस पार्टी का अच्छा लगने लगे वह कॉम फिर “राष्ट्रीय” की चिंता नहीं करती #JustSaying
— Priti Mishra (@PritiMishra47) December 11, 2019
@boxervijender अपने खेल पर ध्यान दो ।
राजनीति तुम्हारे बस का नहीं है।— Shubham Shrivastava (@Shubham15199445) December 11, 2019
Boxer hai boxer reh intellectual mat ban. Hath pair Chala dimag nai
— Saagar Lala (@Lala80231872) December 11, 2019
सुना है तुम बुरी तरह हारे थे कांग्रेस के टिकट पर, इसिलये ज्यादा बाते ना बनाओ और अपने खेल पर ध्यान दो
— Sandeep Sharma (@Sandeep91069165) December 11, 2019
बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल (CAB) 2019 का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है और संविधान विरोधी बता रहा है। इस विधेयक के खिलाफ असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है। बुधवार को विधेयक को स्थायी समिति में भेजने का प्रस्ताव खारिज हो गया। समिति के पास इसे नहीं भेजने के पक्ष में 124 वोट और विरोध में 99 वोट पड़े। शिवसेना ने सदन से वॉकआउट किया और वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।