इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्टेडियम पर तो अपने हुनर के दम पर जलवा बिखेर ही रहे हैं और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी बुमराह छाए हुए हैं। इस वक्त उनकी एक तस्वीर ट्विटर पर काफी वायरल हो रही है और धमाल मचा रही है। दरअसल बुमराह ने ट्विटर पर अपनी एक टॉपलेस तस्वीर डाली थी। बुमराह ने कहा था, ‘खुद को लगातार बेहतर बनाने में समर्पण और कड़ी मेहनत लगती है।’ उनके इस ट्वीट के बाद एक फैन ने उनकी तस्वीर को एडिट करते हुए उन्हें शर्ट पहना दी। फैन ने बुमराह की एडिटेड फोटो ट्वीट करते हुए कहा, ‘सॉरी भाई, लेकिन मैं न्यूडिटी के खिलाफ हूं।’ फैन की इस हरकत से बुमराह काफी नाराज हो गए और उन्होंने कोई जवाब दिए बिना ही अपने फैन को ब्लॉक कर दिया। जब बुमराह ने फैन की इस हरकत पर उसे ब्लॉक किया तब फैन ने स्क्रीनशॉट डालते हुए लिखा, ‘कुछ लोगों से मजाक बर्दाश्त नहीं होता। एआईबी जैसे जोक करो तो मजा आता है। पता नहीं भाई को फोटोशॉप पसंद नहीं आया या शर्ट।’
It takes dedication and hardwork to consistently improve yourself.#stayfit #RaiseTheBar pic.twitter.com/kHmOcwLut2
— Jasprit bumrah (@Jaspritbumrah93) November 17, 2017
वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने ये तक कह दिया कि बुमराह को अपने ऊपर किए गए मजाक पसंद नहीं आते हैं। कुछ लोगों ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि अच्छा है कि बुमराह ने युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर नहीं किया, नहीं तो पता नहीं क्या हो जाता।
Sorry bhai, I am against nudity. pic.twitter.com/ODCT0kC8Md
— PhD in Bakchodi (@Atheist_Krishna) November 17, 2017
Some people can't take clean humour. AIB jaise joke (MC BC) karo toh hi maza aata hai. Pata nahi bhai ko photoshop pasand nahi aaya yaa shirt. pic.twitter.com/woQasFuBpF
— PhD in Bakchodi (@Atheist_Krishna) November 17, 2017
He can't take a single joke on himself… acha h Yuvraj, harbajan, nehra ji wagera k sath isne dressing room share nhi Kia.
— Ankit Jain (@ankitjain237) November 17, 2017
बता दें कि इस वक्त बुमराह भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। बुमराह ने भारत के लिए वनडे और टी-20 मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही सफेद जर्सी में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करते नजर आएंगे। इससे पहले रणजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने टेस्ट टीम के लिए खुद को बेहतर गेंदबाज साबित कर चुके हैं। बुमराह इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी फोकस कर रहे हैं।