फिल्मों में नजर नहीं आ रहीं अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब दिख रही है, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें उनकी तस्वीर को लेकर ट्रोल कर दिया। इस पर अमीषा पटेल ने फिर से फोटो पोस्ट कर ट्रोलर्स का जवाब दिया है। लेकिन ट्विटर पर लोग नहीं माने और उन्होंने फिर से उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। अमीषा पटेल ने जिस तस्वीर के जरिये ट्रोलर्स को जवाब दिया, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘Redilicious’ फिलहाल यह शब्द अंग्रेजी की डिक्शनरी में नहीं है। प्रथम दृष्टया देखने पर यह एक अंग्रेजी का ‘रिडिक्लस’ लगता है जिसका अर्थ ‘हास्यास्पद’ होता है, लेकिन अमीषा ने बड़ी चालाकी से यहां ‘रेडीलीसियस’ लिखा है। शायद उनका मतलब तस्वीर में दिख रही उनकी लाल रंग की ड्रेस से है। इस लाल रंग की ड्रेस में अमीषा बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। तस्वीर में अमीषा पटेल मुस्कराती भी दिख रही हैं।
Redilicious pic.twitter.com/2rt2g8JFF1
— ameesha patel (@ameesha_patel) February 22, 2018
अमीषा ने तस्वीर के कैप्शन के साथ लाल रंग के तीन दिल के निशान भी चस्पा किए हैं, जो यह बता रहे हैं कि उन्हें लाल रंग की ड्रेस कितनी पसंद है। अमीषा की इस तस्वीर पर ज्यादातर लोगों ने तो उनकी तारीफ ही की है, लेकिन कुछ लोगों ने मजाक भी उड़ाया है। एक यूजर ने उन्हें कैप्शन की स्पेलिंग सिखाने की कोशिश की है। रीतू गुप्ता ने अफसोस जताते हुए लिखा है- ”हे भगवान।” जीए रावल ने लिखा- ”आप क्या दिखाना चाहती हैं, सबने देख लिया।” एक यूजर ने अमीषा की तस्वीर को ‘डर्टी’ बताया।
बेन नाम के यूजर ने उन्हें बदसूरत कहा। चंकी तैमूर कुंदर नाम के यूजर ने अमीषा पटेल के लिए ‘दादी इन ए साड़ी’ लिखा। बता दें कि इससे पहले अमीषा ने इंस्टाग्राम पर अपने बेडरूम की तस्वीरें अपलोड की थीं जिनमें वह टॉपलेस नजर आ रही थीं, उनकी तस्वीरों को लेकर ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया था। एक यूजर ने यहां तक लिखा था कि क्या उनके पास अब यही काम रह गया है?
It’s spelt ridiculous
— JJ (@JJSinghSTARR) February 22, 2018
Hay bhagwan
— reetu gupta (@reetugu82822589) February 22, 2018
Ap kya Dikhana chahti he sabne Dekh liya.
— G.A.RAVAL (@GhelabhaiRaval) February 22, 2018
Dirty!
— Gokarna (@Laganshil) February 22, 2018
Ugly
— Ben (@Ben14053439) February 22, 2018
Dadi in a sari
— Chunkey TaiMur Kunder (@BabaMhatre) February 22, 2018
