फिल्म ‘1920’ में अपनी अदा का जादू बिखेर चुकी अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपने उस फैन को बहुत ही खरीखोटी सुनाई है जिसने उनसे किस की मांग की थी। अदा शर्मा का कहना है कि उन्हें इस फैन को उस समय ही करारा जवाब दे देना चाहिए था जब उसने पहली बार किस की मांग की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदा से किस मांगने वाला व्यक्ति शादीशुदा है, जिसकी उम्र 30 से ज्यादा है। जब अदा ने इस व्यक्ति के किस मांगे जाने पर ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसने अदा से कहा जब तुम अपनी फिल्मों में घंटों तक किस कर सकती हो तो मुझे क्यों नहीं कर सकतीं।
अदा ने इस व्यक्ति को जवाब देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “मैने पिछले तीन सालों में जबसे ट्विटर से जुड़ी हूं कभी भी इतना गुस्सा नहीं किया है लेकिन एक हार्मलेस किस न देने के कारण मुझे अपमानित किया गया जिसने मुझे भड़का दिया है। यहां मैं निम्नलिखित बातों में कई लड़कियों के लिए बोल रही हूं। एक किस करना मेरे लिए हार्मलेस नहीं है, यह तुम कहते हो, इसमें कौनसी बड़ी बात है। खैर तुम होते कौन हो ये फैसला करने वाले की मेरे लिए क्या चीज बड़ी है और क्या नहीं? डील को एक तरफ रखते हैं, इसका चुनाव मैं करुंगी कि मैं अपनी रार किसके साथ (महिला/पुरुष) शेयर करुंगी या किसके गाल और अन्य पार्ट पर अपने होंठ रखूंगी और मैं किसके साथ आंखों से आंखें मिलाउंगी।”
[jwplayer f9z0jnZI-gkfBj45V]
I have never had a twitter outburst in the 3 yrs that I’ve been on twitter but accusations of “being insulted” for not being given a “HARMLESS KISS” have provoked me. I speak for a lot of girls here when I say the following …
— Adah Sharma (@adah_sharma) December 5, 2017
A kiss for me isn’t harmless!You say “what’s the big deal” well who are u to decide what deal is big and small for me?Deals aside,I want to choose who I exchange saliva with or whose cheeks/other parts I plant my lips on! Or who I want to make eye contact with too.(Male/female)
— Adah Sharma (@adah_sharma) December 5, 2017
अदा ने लिखा “अगर कोई भी लड़का मुझसे पहली बार मिलता है और अपनी शारीरिक संतुष्टि के लिए मुझे अपने शरीर के किसी भी भाग पर किस करने के लिए कहता है तो उसे कई पंच, थप्पड़ और उसके ग्रोइन पर किक प्राप्त होंगे। अगर तुम्हारा प्राइवेट पार्ट बच जाता है तो यह तुम्हारे लिए भाग्यशाली होने की बात है क्योंकि मेरी किक बहुत ही सटीक और घातक है। मैं अपने घुटने, कोहनी, रीढ़ और कंधे भी दिखा सकती हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भी इंसान से शारीरिक संबंध की उम्मीद करती हूं।” इसी तरह अदा ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए किस मांगने वाले व्यक्ति को जमकर सुनाया।
If a boy meets me for the first time and asks me for a KISS on whichever part of his anatomy, REPEATEDLY he would at most times get punched,slapped or kicked in his groin. If your penis is intact consider yourself lucky because my kicks are precise and lethal.
— Adah Sharma (@adah_sharma) December 5, 2017
I might expose my knees and elbows and OMG! I showed off my spine and my shoulders too! But that doesn’t mean I’m expected to have any physical contact with any human under complultion.(Physical contact could even be handshakes btw.)
— Adah Sharma (@adah_sharma) December 5, 2017
Bhavana Reddy kissed in a public place in Commando2, Hayaati had a 1 hr 45 minute kiss in Heartattack but I’m Adah Sharma am NOT THEM!!!i’m happy my performances convince you that I am these people but the real me reacts,dresses,breathes,lives differently
— Adah Sharma (@adah_sharma) December 5, 2017
P.s. I love boys, men and i have nothing against the male gender of all species.I have some wonderful men in my life my dad, grandad,friends,directors, actors I’ve worked with.This isn’t an anti men thing 🙂
— Adah Sharma (@adah_sharma) December 5, 2017
Didn’t need to.because when he asks me for a kiss in Heartattack I slap him. We kiss only when I choose to go to the venue and kiss him.but since Ur connecting movie characters to real life… I was possessed in 1920 and I killed people at night..just saying!:) https://t.co/l4510PL3tW
— Adah Sharma (@adah_sharma) December 5, 2017