फिल्म ‘1920’ में अपनी अदा का जादू बिखेर चुकी अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपने उस फैन को बहुत ही खरीखोटी सुनाई है जिसने उनसे किस की मांग की थी। अदा शर्मा का कहना है कि उन्हें इस फैन को उस समय ही करारा जवाब दे देना चाहिए था जब उसने पहली बार किस की मांग की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदा से किस मांगने वाला व्यक्ति शादीशुदा है, जिसकी उम्र 30 से ज्यादा है। जब अदा ने इस व्यक्ति के किस मांगे जाने पर ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसने अदा से कहा जब तुम अपनी फिल्मों में घंटों तक किस कर सकती हो तो मुझे क्यों नहीं कर सकतीं।

अदा ने इस व्यक्ति को जवाब देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “मैने पिछले तीन सालों में जबसे ट्विटर से जुड़ी हूं कभी भी इतना गुस्सा नहीं किया है लेकिन एक हार्मलेस किस न देने के कारण मुझे अपमानित किया गया जिसने मुझे भड़का दिया है। यहां मैं निम्नलिखित बातों में कई लड़कियों के लिए बोल रही हूं। एक किस करना मेरे लिए हार्मलेस नहीं है, यह तुम कहते हो, इसमें कौनसी बड़ी बात है। खैर तुम होते कौन हो ये फैसला करने वाले की मेरे लिए क्या चीज बड़ी है और क्या नहीं? डील को एक तरफ रखते हैं, इसका चुनाव मैं करुंगी कि मैं अपनी रार किसके साथ (महिला/पुरुष) शेयर करुंगी या किसके गाल और अन्य पार्ट पर अपने होंठ रखूंगी और मैं किसके साथ आंखों से आंखें मिलाउंगी।”

[jwplayer f9z0jnZI-gkfBj45V]

अदा ने लिखा “अगर कोई भी लड़का मुझसे पहली बार मिलता है और अपनी शारीरिक संतुष्टि के लिए मुझे अपने शरीर के किसी भी भाग पर किस करने के लिए कहता है तो उसे कई पंच, थप्पड़ और उसके ग्रोइन पर किक प्राप्त होंगे। अगर तुम्हारा प्राइवेट पार्ट बच जाता है तो यह तुम्हारे लिए भाग्यशाली होने की बात है क्योंकि मेरी किक बहुत ही सटीक और घातक है। मैं अपने घुटने, कोहनी, रीढ़ और कंधे भी दिखा सकती हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भी इंसान से शारीरिक संबंध की उम्मीद करती हूं।” इसी तरह अदा ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए किस मांगने वाले व्यक्ति को जमकर सुनाया।