किसी की जिंदगी और मौत का सवाल हो तो क्या कोई इस बात की फिक्र करेगा कि खून देने वाला शख्‍स किस जाति का है? और वो भी तब जब एक 3 साल के बच्‍चे की जिंदगी दांव पर हो। ब्‍लड प्‍लस नाम के एक ब्‍लड डोनेशन ऐप के जरिए एक ट्वीट किया गया, जिसमें ‘कम्‍मा जाति’ के ब्‍लड डोनर की डिमांड की गई थी। इस जाति के लोग आम तौर पर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में होते हैं।

खुद को ‘सोशल ब्‍लड डोनेशन ऐप’ बताने वाले ऐप की ओर से ट्वीट किया गया, “#Hyderabad ONLY Kamma Caste Donors, O+ ve blood needed at Max Cure Hospital. 3 yr old CHILD. Pls call 8063266677. Aug 19. Via ShekarNews”. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया अपना गुस्‍सा फूट पड़ा। एक खास वर्ग के ब्‍लड की डिमांड पर सोशल मीडिया ने कहा कि अगर कम्‍मा जाति का कोई डोनर नहीं मिला तो क्‍या बच्‍चे को खून नहीं चढ़ाया जाएगा। हालांकि, बाद में टि्वटर हैंडल की ओर से माफी मांगी गई। ट्वीट में लिखा गया, ‘हम माफी चाहते हैं अगर आप हमारे पिछले ट्वीट से आहत हुए हैं। हम दूसरों की मदद करना चाहते हैं और वही जानकारी रिपीट करते हैं, जो हमें दी जाती है। आगे से हम खास ख्‍याल रखेंगे। इस मुद्दे को हमारे ध्‍यान में लाने के लिए धन्‍यवाद। हमने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है और सलाह देते हैं कि दोबारा रिट्वीट न करें। यह एक दुर्घटना थी।’

caste02 caste04 caste-o1 caste-s2