अभिनेता से नेता बने बीजेपी सांसद परेश रावल ने कांग्रेस नेता संजय झा को जवाब देते हुए कहा है कि फिल्म कलाकार जितने भी बेवकूफ क्यों ना हो लेकिन वो कभी भी लेडीज़ टायलेट में नहीं घुसते हैं। आपको बता दें कि अभी पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में गलती से महिलाओं के टॉयलेट में घुस गए थे। दरअसल तमिल फिल्म मर्सल को लेकर बीजेपी में आक्रोश है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि इस फिल्म में नोटबंदी और जीएसटी को गलत तरीके से दिखाया गया है। बीजेपी की तरफ से फिल्म से इस तरह के सीन हटाने की मांग भी की जा रही है। इस मामले में बवाल तब ज्यादा बढ़ गया जब खुद राहुल गांधी भी इस विवाद में कूद पड़े। राहुल गांधी ने कहा कि फिल्म कलाकारों की सृजनात्मक्ता में किसी तरह से दखल नहीं देना चाहिए। इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनलों पर खूब बहस भी हुई। ऐसे ही एक डिबेट शो में बीजेपी के जीवीएल नरंसिम्हा राव ने कह दिया कि फिल्म वालों का बौद्धिक स्तर कम होता है।
Most of our film stars have very low general knowledge: @GVLNRAO, BJP #StopMersalPolitics pic.twitter.com/L1QWmOWGA4
— TIMES NOW (@TimesNow) October 21, 2017
बीजेपी नेता के इसी बयान का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस के नेता संजय झा ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और बीजेपी सांसद परेश रावल को ट्विटर पर टैग किया। संजय झा ने इन दोनों कलाकारों की चुटकी लेते हुए लिखा कि ये सिर्फ आपकी जानकारी के लिये है।
FYI only: @AnupamPkher @SirPareshRawal https://t.co/CMfoczLZr8
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) October 21, 2017
परेश रावल ने भी कांग्रेस नेता के इस ट्वीट का अपने ही अंदाज में जवाब दिया। परेश रावल ने लिखा कि फिल्मों में काम करने वाले लोग चाहे कितने भी बेवकूफ क्यों ना हो लेकिन वो कभी महिलाओं के शौचालय में नहीं घुसते हैं।
Oh thanks but be assured that even with lowest IQ n GK we don’t step into Ladies Toilet…!@AnupamPkher https://t.co/Ptbps1umLo
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) October 22, 2017