बीजेपी नेता वरुण गांधी असल जिंदगी में एक शानदार पिता का रोल निभाते हैं। वरुण गांधी अपनी बिटिया को लेकर काफी फिक्रमंद रहते हैं। शुक्रवार 18 अगस्त को उनकी बेटी 3 साल की हो गई। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर अपनी भावनाएं जाहिर की है। वरुण गांधी ने लिखा है कि उनकी तीन साल की बेटी जब मुस्कुराते हुए उनसे लिपटती है तो उनकी सारी थकान दूर हो जाती है और वो दिन भर के काम के बावजूद तरोताजा हो जाते हैं। बीजेपी सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी बेटी अनुसूया आज 3 साल की हो गई, हर शाम को जब मैं घर आता हूं तो वो दौड़ते हुए आती है और मुझसे लिपट जाती है और इसके साथ ही दिन भर की मेरी सारी थकान दूर हो जाती है।’ वरुण गांधी की बेटी की जन्म दिन पर उनकी बेटी को कई लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।
My daughter Anasuyaa is 3 today.Every evening as I come home,she runs to me with the biggest hug & the heaviness of the day just melts away. pic.twitter.com/WOFOWw505c
— Varun Gandhi (@varungandhi80) August 18, 2017
बता दें कि वरुण गांधी ने यामिनी रॉय से शादी की है। इनकी शादी 6 मार्च 2011 को हुई थी। अनुसूया का जन्म 18 अगस्त 2014 को हुआ था। अनुसूया अपने घर की सबसे लाडली सदस्य हैं। वरुण गांधी की मां और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी एक बार अनुसूया को लेकर संसद भवन भी पहुंची थीं।
बता दें कि गोरखपुर में बच्चों की मौत पर वरुण गांधी ने अपनी संवेदनाएं जारी की थी और उन्होंने लिखा था कि इस घटना ने मुझे तोड़ कर रख दिया है। वरुण गांधी ने कहा था कि इस घटना से हम लोगों को सबक लेनी चाहिए और फिर से ऐसी घटनाएं ना होने देने का प्रण लेना चाहिए। इस घटना ने उन्हें इतना व्यथित किया कि उन्होंने बच्चों के इलाज के लिए अपने फंड से 5 करोड़ रुपये दे दिये।