सोशल मीडिया पर झूठ बोलते लोगों को आपने देखा होगा लेकिन रियल लाइफ में वो भी टीवी पर अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बड़े कॉन्फिडेंस से झूठ बोलते आपने किसी को शायद ही देखा हो। लेकिन ब्रिटेन के एक टीवी शो This Morning पर आई एक लड़की के बारे में कुछ हैरान कर देने वाली बातें सामने आई हैं। दरअसल जूलिया स्ताखिवा नाम की इस लड़की ने कहा था कि वह बहुत अमीर है। इतनी अमीर की बाल कटवाने के लिए भी रूस के मॉस्को जाती है। सोशल मीडिया पर भी वह ऐसे ही फोटोज डाला करती थी जिससे वह काफी रईस लगती थी। इसके लिए उसे ब्रिटेन के मशहूर शो This Morning में आने का मौके भी मिला था। शो में आने पर जूलिया ने बताया था कि उसने अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए 15 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च कर दिए हैं। जिसमें से लगभग 36 लाख हर साल वह अपने लिप जॉब के लिए खर्च करती है।

लेकिन अब उसकी सच्चाई सामने आ गई है। इंटरव्यू के प्रसारित होने के बाद पता लगा कि जिस शानदार और विशाल से घर को वह अपना बता रही थी दरअसल वह उसका था ही नहीं बल्कि वह तो किराए का था। यह बात तब पता लगी जब उस एपिसोड के प्रसारित होने के बाद घर की असली मालकिन की बहू ने एपिसोड देखा। अपने घर को वह जूलिया द्वारा अपना बताने पर चौंक गई। उसने अपनी सास से बात करके This Morning वालों को सच बताया है। लड़की ने बताया कि जूलिया ने रईसों के इलाके में घर किराए पर देने वाली एक मशहूर साइट से घर किराए पर लिया था। वह उन्हीं के घर की फोटो शेयर करती थी। यहां तक की वह उनका सामान भी इस्तेमाल कर रही थी। हालांकि, जूलिया से जब इस बारे में पूछा गया तो वह यह तो मानने को राजी हो गई कि घर किराए पर है। लेकिन तब भी उसने गजब का बहाना बनाया। जूलिया ने कहा कि उसने वह घर अपने कपड़े रखने के लिए किराए पर लिया था। द सन के मुताबिक, जूलिया ने कहा कि उसके पास 17 करोड़ से ज्यादा के कपड़े हैं। शो में उसने कहा था कि उसके पिता के पास बहुत पैसा है और वह खाने-पीने की एक बड़ी फर्म के मालिक हैं।