बिहार के सिवान जिले के बरहरिया विधानसभा सीट से जद(यू) विधायक श्याम बहादुर सिंह का साल 2015 का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें विधायक बार डांसर्स के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। किसी कार्यक्रम के दौरान विधायक लड़कियों के साथ बेहद आपत्तिजनक ढंग से डांस कर रहे हैं। खबरों के अनुसार वीडियो बनाते समय विधायक शराब के नशे में भी थे।
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब श्याम बहादुर बार डांसर्स के साथ नाच रहे हैं। इससे पहले ऐसे कई वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए गए हैं। जिनमें विधायक बार डांसर्स के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो प्रदीप कुमार ने पिछले साल अपलोड किया था।