बिहार बोर्ड के हालिया घोषित 12वीं के नतीजों में पॉलिटिकल साइंस में टॉप करने वाली रूबी राय और सांइस के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ का शुक्रवार (03 मई) को रिव्यू एग्जाम होगा। यह दोनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। कई चैनलों पर भी दिखाए गए इस वीडियो में वे पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट में खाना बनाना सिखाए जाने की बात कहती नजर आती हैं। वीडियो में रूबी अपने विषयों से जुड़े मूलभूत सवालों के जवाब देने में नाकाम दिखती हैं। रूबी को पॉलिटिकल साइंस में 500 में 444 नंबर मिले हैं। यहां तक कि वे पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रॉडिकल साइंस’ कहती हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच कराने को कहा है। बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बातचीत में बताया कि एक स्पेशल कमेटी आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस में सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले पांच स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लेगी। इसके अलावा, एक छोटा सा टेस्ट भी लिया जाएगा। वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने भी माना कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। चौधरी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Read Also: विषय तक गलत बताने वाली टॉपर का कॉलेज शुरू से विवादों में, पिछले साल सभी 1007 छात्र आए थे फर्स्ट
बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड के दसवीं की परीक्षा के दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसमें लोग चार मंजिली इमारत की दीवारों पर चढ़कर बच्चों को नकल कराते नजर आए थे।
नीचे देखें वीडियो (साभार: इंडिया न्यूज यूट्यूब)