कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बहुचर्चित टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 की प्रतिभागी और मशहूर डांसर सपना चौधरी इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं। अपने एकदम अलग डांस मूव्स के लिए जानी जाने वाली सपना ने बिग बॉस के घर में तहलका मचा रखा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बहुत ही बेहतरीन डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। सपना बॉलीवुड मूवी “बजाते रहो” के गाने सजना जी रात-रात पर रविवार को जमकर थिरकते हुए दिखाई दीं। वहीं इस वीडियो में सपना की साथी प्रतिभागी अर्शी खान भी जमकर नाचती हुई दिखाई दी हैं। एक तरफ तो कई लोग सपना के इस डांस को काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी जमकर आलोचना करते हुए अर्शी की तारीफ कर रहे हैं।
सपना और अर्शी के इस डांस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोग सपना के डांस को वलगर बता रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा सच कहूं तो अर्शी का डांस सपना की तरह वलगर नहीं है, अगर ऐसा डांस अर्शी करती तो ये जो हीना खान आगे आकर तालियां बजा रही हैं सबसे पहले अर्शी के खिलाफ वहीं बोलती। वहीं सपना की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा एक भी व्यक्ति एक आंख वाली नागिन की तरफ नहीं देख रहा है और सपना ने पूरा शो चुरा लिया। एक ने लिखा सपना ने बहुत बेहतरीन जांस किया है।
Tonight Arshi and Sapna will perform on “sajna ji raat raat” song and here is the glimpse of performances.
Whose dance performance you like
Rt for Sapna
Likefor Arshi#BiggBoss11 #BB11 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/RKqlQnwQn3— The Khabari(@TheKhabari1) November 12, 2017
आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो प्रतिभागियों को लोकप्रियता दिलाने में बहुत कामयाब रहा है। इस शो में आने वाली मशहूर हस्ती की बात करें या फिर आम लोगों की सभी को शो ने अच्छी पहचान दिलाई है। बिग बॉस के घर में सपना चौधरी ने कदम भी नहीं रखा था और उन्हें अपना पहला बॉलीवुड ब्रेक मिल गया। फिल्म ‘जर्नी ऑफ भांगोवर’ के लिए सपना को साइन किया गया है जिसके एक गाने ‘लव बाइट’ में सपना ने अपने डांस का हुनर दिखाया है। हाल ही में इस गाने को टी-सीरीज जैसे बड़े बैनर के तले रिलीज किया गया था।