बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में बीसीसीआई ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और क्रिकेटर त्रृषभ पंत की एक फोटो शेयर की। फोटो के साथ लिखा था वन डे इंटरनेशनल से पहले महेंद्र सिंह धोनी त्रृषभ पंत को प्रोत्साहित करते हुए। इस फोटो के ट्विटर पर आने के बाद लोग अपने-अपने हिसाब से कैप्शन देने लगे। इंडिया फर्स्ट नाम के यूजर ने लिखा कि कोई कोच नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं, धोनी है ना। रविंद्र रुपाला ने लिखा स्पोर्ट्स का यह लीडर युवाओं के लिए प्रेरणा है। ऋषभ तुम बहुत भाग्यशाली हो जो तुमको धोनी का मार्गदर्शन मिल रहा है। तुम पर गर्व है माही। राहुल शर्मा ने लिखा, धोनी कह रहे हैं कि देख तू नया है, मैं तुझे रिप्लेस नहीं करना चाहता। अजय श्रीवास्तव ने लिखा कि धोनी भाई कह रहे हैं दोनों साथ में खेलेंगे मुझे जल्दी अलविदा मत कहलवाना।
गायत्री ने लिखा, ऋषभ लव यू जाओ। सचिन ने ऋषभ को नई पीढ़ी का युवराज बताया। वहीं प्रॉजेर ने धोनी को दोबारा कैप्टन बनाने के लिए कहा। एक यूजर ने लिखा कि पंत को धोनी से पहले खेलना चाहिए। प्रताप ने लिखा कि जब धोनी हमारे साथ है तो किसी कोच की जरूरत नहीं है। भारत ने धोनी को नए खिलाड़ी तैयार करने वाला बताते हुए दयालु भी बताया। देबायन रॉय ने कहा कि भगवान युवाओं को टिप्स दे रहे हैं। अतुल ने धोनी को सबसे अच्छा कप्तान बताया।
#TeamIndia's @msdhoni giving a pep talk to @RishabPant777 ahead of the first ODI #WIvIND pic.twitter.com/73qvDpMyRG
— BCCI (@BCCI) June 23, 2017
True leader of the sport.
Inspiration for the youngsters.
Rishabh is so lucky to get guidance from MSD.
Proud of you Mahi??— RAVINDRA RUPALA (@Ravindra_R7) June 23, 2017
https://twitter.com/CricFreakRD/status/878107999004483584
Rishab ❤❤❤❤❤ Long way to go!!!!
— Gayathri❤Raina (@gayathri170) June 23, 2017
जहीर अहमद लिखा कि ऋषभ तुम बहुत खुशकिस्मत हो जो धोनी के साथ खड़े हो अगर धोनी मुझे सिर्फ पांच सेकेंड का समय दे तो वह मेरी जिंदगी का सबसे अहम समय होगा। अनिकेत ने ऋषभ को एक होनहार खिलाड़ी बताया। महीपाल ने लिखा कि पंत तुम बहुत लकी हो जो कैप्टन कूल से टिप्स ले रहे हो। इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बधाई। अविनाश ने लिखा कि सब धोनी को पसंद करते हैं, कोहली तुम बीसीसीआई को सिर्फ इसलिए पसंद हो क्योंकि तुम उसका मनी प्लांट हो।
