लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जुनैद मट्टू के अंतिम संस्कार के दौरान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में कई सशस्त्र आतंकवादियों ने बंदूक की सलामी दी थी और अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग भी शामिल हुए। वहीं इस मुद्दे पर ट्वीट करके पत्रकार बरखा दत्त मुश्किल में फंस गईं। बरखा के इस ट्वीट के बाद लोगों को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल गया और फिर कई यूजर्स ने उन पर निशाना साधा। बरखा दत्त ने अपने ट्वीट में कश्मीर के हालात को लेकर ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कश्मीर में फिर से 90 के दशक जैसे हालात हो गए हैं। इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन पर निशाने साधा। कुछ लोगों ने उन्हें आतंकियों का समर्थक बताया तो कुछ ने उन्हें छद्म धर्मनिरपेक्ष कहा। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए पूछा कि आप अपने भाई(मट्टू) की मय्यत में नहीं गईं।
बता दें जुनैद मट्टू आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कमांडर था। उसके अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। मट्टू अपने दो सहयोगियों के साथ जिले के अरवनी गांव में बीते शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था। उसे खुदवानी गांव में दफनाया गया, जहां सैकड़ों शोक संतप्त लोगों ने मारे गए लश्कर कमांडर के अंतिम संस्कार के लिए नमाज पढ़ी। रपटों में कहा गया है कि कमांडर को दफनाए जाने से पहले लोगों ने अंतिम संस्कार की रस्म के तौर पर चार बार नमाज पढ़ी, जो आसपास के इलाकों और यहां तक कि दक्षिण कश्मीर के अन्य इलाकों से भी आए थे।
Militants show up with guns at funerals of slain terrorists in Kashmir. It’s back to the 9os in so many ways
— barkha dutt (@BDUTT) June 17, 2017
It’s much to your delight. Why to complain Barkha jee?
— Ranjan Kumar Indian (@ranjank63) June 17, 2017
Your obsession with Terrorists is fascinating.
Thanks to their diehard supporters like u and other @SickularLibtard pressitutes who glorify terrorists.
— agaistpaidmedia (@agaistpaidmedia) June 17, 2017
बीबी, आप नही गयी अपने भाई बन्दों की मय्यत में?
— vikas karnwal (@vikaskarnwal1) June 17, 2017
Agree Ma’am! Among other things, u r once again jobless….
— Chai Wala™ (@YearOfMonk) June 17, 2017
Please shout beating Ur chest that d govt of the day has failed in kashmir
— RRAMAN S MEHTA (@ramanmehta77) June 17, 2017
would you ever write something related to terrorists barbaric act on J&K police personnel or only terrorists are easy modem to corner govt?
— sambit kumar rout (@rout_sambit) June 17, 2017

