एक लड़के को बाइक पर स्टंट करते हुए की अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालना भारी पड़ गया। दरअसल, शख्स ने फोटोज अपने फेसबुक पर डाली थी जिसके बाद उसे पुलिस ने पकड़ लिया। यह अजीब मामला बैंगलूरू का है। जिस शख्स ने फोटो पोस्ट की थी उसका नाम मोहम्मद जुबेर है। वह कुल 21 साल का है। वह बैंगलूरू के कोलिस पार्क में रहता है। जुबेर ने जो फोटो अपनी फेसबुक आईडी पर डाली थी उसमें वह स्कूटी पर खड़े होकर व्हीली करता दिख रहा था। हालांकि, अब जुबेर को जमानत पर छोड़ दिया गया है। जुबेर के पकड़े जाने की जानकारी बैंगलूरू पुलिस ने भी सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी। पुलिस के फेसबुक पेज से लिखा गया, ’21 साल के जुबेर की फोटोज में उसे स्टंट करते हुए देखा गया है। इसके लिए उसे गिरफ्तार किया गया। उसपर आईपीसी की धारा 283 के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 183,184, 189 लगाए गए हैं।’
पुलिस के इस एक्शन की काफी लोग तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई को यह बड़ा अजीब लगा। लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से स्टंट सीखने या करने वालों के लिए अलग से कोई जगह मुहैया नहीं करवाई गई है। इसलिए सड़क पर ही सब करना पड़ता है। ऐसे में स्टंटमैन को पकड़ना गलत है। हाल ही में कुछ दिन पहले बैंगलूरू में ही एक 8 साल के एक बच्चे की बाइक से गिरकर मौत हो गई थी। उसका दोस्त स्टंट कर रहा था और वह पीछे बैठा हुआ था।
इस तरह की बाकी ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
पुलिस ने यह ट्वीट किया था-
