एक चोर का तब बुरा समय आ गया जब उसने सनबॉथ ले रही ऑफ ड्यूटी स्वीडिश महिला पुलिसकर्मीयों के सामान चुराने की कोशिश की। बिकनी में आराम कर रही पुलिसकर्मी मिखाइल केलनर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक चोर को रंगे हाथों धर दबोचा और यह पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर भी की। केलनर अपनी दोस्त रालमशॉव के साथ बिकनी में सनबॉथ ले रही थी तभी एक लड़का मैगजीन बेचने का बाहना बनाकर वहां आया। लड़के को अपने इर्द-गिर्द घुमता देख मिखाइल को उस पर कुछ शक हुआ।
केलनर ने बताया कि, ” मैंने अपने दोस्त से कहा कि वो हमारे सामान पर नजर रखे लेकिन जैसे ही वो वहीं से गया मेरी दोस्त ने बताया कि फोन नहीं मिल रहा है। यह सुनते ही केलनर और दूसरी पुलिस ऑफिसर दोस्त हरकत में आई। उन्होंने चोर का पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे जमीन पर गिराकर उस पर काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि, “मैं बस हरकत में आई और उसका पीछा कर के उस पर काबू पा लिया। जब मैंने अपने दोस्तों को देखा तो मुझे लगा ऐसी हालत में चोर पकड़ना काफी फनी लग रहा है। लेकिन मैं उसे पकड़कर ही मानी चाहें मैंने कैसे भी कपड़े पहने हों।”

