हादसे बताकर नहीं होते और न ही इंसान को इतना वक्त मिल पाता है कि इस दौरान कुछ कर सके। सोशल मीडिया पर इन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची के साथ एेसा हादसा होता है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते। हालांकि यह वीडियो कहां का है, यह तो पता नहीं चल पाया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज को काफी ध्यान से देखने पर नजर आता है कि यह फुटेज अक्टूबर 2016 का है। सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना को 17 मई को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के कुक नाम के पेज पर अपलोड किया गया है। महज एक घंटे में ही इस वीडियो को 74 हजार लोगों ने देखा और 416 लोगों ने इसे शेयर किया।
यह है वीडियो में: सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि एक बच्ची किसी घर के गेट पर खड़ी है। अचानक सामने से एक सांड गुजरता है। इसके बाद एक महिला गोद में बच्चा लिए दिखाई देती है, जो शायद बच्ची की मां है। अचानक बच्ची सड़क की तरफ दौड़ती है और घर से बराबर वाली रोड से आ रही एक गाड़ी उसके ऊपर से गुजर जाती है। कार सवार असंवेदना दिखाते हुए चला जाता है। तभी महिला कार के पीछे भागती है, लेकिन तब तक वह भाग चुका होता है। इसके बाद जब वह बच्ची की तरफ आती है तो शायद इसे चमत्कार ही कहा जाएगा कि बच्ची को कोई चोट नहीं आती और वह खुद उठकर मां के पास आ जाती है। एेसी घटनाएं काफी आम हैं, क्योंकि अकसर खेलते हुए बच्चे सड़क की ओर दौड़ते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं।
यहां देखें वीडियो ः
