लापरवाही किस कदर भारी पड़ सकती है इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से लगा सकते हैं। जिसमें एक स्टोर के बाहर कर्मचारी टायर में हवा भरने के लिए छोड़कर चले जाते हैं टायर फट जाता है। हादसे में पास ही खड़ी एक मां और उसका बच्चा घायल हो गए।

दरअसल वाकया इसी महीने की 12 तारीख को चीन के डैन्जिआन्ग्कौ सिटी के हुबई प्रांत का है। वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि मां बच्चे को गोद में उठाकर एक बड़े से टायर के करीब खड़ी थी जिसमें हवा भरी जा रही थी। टायर के अचानक फटने से एक बच्चा अपनी मां की गोद से उछलकर 3 फीट दूर जा गिरा।


गौरतलब है कि घायल होने वाली महिला इस ऑटो रिपेयर शॉप में की ही कर्मचारी है और उसका बच्चा एक साल से भी कम उम्र का है। पुलिस ने बताया कि जब ऑटो शॉप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने टायर में हवा भरने के लिए रखकर खुद वहां से चले गए थे। थोड़ी देर बाद एक महिला कर्मचारी दुकान से बाहर अपने बच्चे को लेकर आती है। वह इस बात से बिल्कुल बेखबर थी की की टायर में हवा भर रही है और टायर फट सकता है। वह चलते-चलते टायर के पास आकर खड़ी हो जाती है और इतने में ही टायर फट जाता है और उसके चेहरे पर टायर जोर से टायर टक्करा जाता है। टायर टक्कराते ही महिला जमीन पर गिर पड़ती है जबकि उसका बच्चा हवा में उछल कर 3 फीट दूर जा गिरता है। इस दुर्घटना में बच्चा घायल हो गया जबकि उसकी मां को मामूल खरोंचे आई ।