देश में पत्थरबाजी का मुद्दा गर्माया हुआ है। एक निजी चैनल के स्टिंग के बाद राष्ट्रीय मीडिया और सोशल मीडिया पर ये मुद्दे काफी उछल रहा है। शुक्रवार को इस मुद्दे पर राज्यसभा में भी चर्चा होने की उम्मीद है। वहीं अब इस मुद्दे पर कॉमनवेल्थ चैम्पियन बबिता फोगाट ने भी ट्वीट किया है। बबिता ने गुरुवार शाम को इस मुद्दे पर एक पिक्चर ट्वीट की, इस पिक्चर में एक महिला मजदूरी करते हुए दिखाई गई है साथ ही लिखा है कि, ” फर्क बस इतना है, तुमझें और मुझमें… मुझे पत्थर ढ़ोने पर बमुश्किल 200/300 मिलते है और तुझे पत्थर फेंकने के कम से कम 500, मैं राष्ट्र निर्माण में सहयोग करती हूं तुम राष्ट्र विघटन में…”
पिछले दिनो एक निजी टीवी चैनल ने खुफिया स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय नौजवानों को पत्थरबाजी करने के लिए पैसे दिए जाते हैं। इन पत्थरबाजों ने खुफिया कैमरों के सामने स्वीकार किया कि वो नियमित तौर पर पत्थरबाजी करते रहे हैं। एक पत्थरबाज कैमरे के सामने कह रहा था कि वो साल 2008 से ही पत्थरबाज कर रहा है। पत्थरबाज फारूख अहमद लोन ने बताया कि उसे इस काम के लिए 500 से पांच हजार रुपये तक मिलते हैं। पत्थरबाज ने कबूल किया कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन के उग्रवादी बुरहान वानी की मौत के बाद हुए हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान भी उसने पत्थरबाजी की थी।
इससे अलग जम्मू और कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने घाटी के युवाओं को मुठभेड़ की जगाहों से दूर रहने को कहा था। डीजीपी ने कहा था कि जो युवा मुठभेड़ की जगह पर आकर सुरक्षाबलों के काम में दखल देते हैं वो वास्तव में खुदकुशी कर रहे हैं। बंदूक से निकलने वाली गोली पूछ कर नहीं निशाना नहीं बनाती।
फर्क बस इतना है
मुझे पत्थर ढ़ोने पर200मिलते है और तुझे पत्थर फेंकने के500
मैं राष्ट्र निर्माण करती हूं
तुम राष्ट्र विघटन #VandemataramRow pic.twitter.com/eygV4n0prL— Babita Phogat (Modi Ka Parivar) (@BabitaPhogat) March 30, 2017