बाबा रामदेव बेहद लोकप्रिय योगगुरु हैं। योग से इतर, उनकी हाजिरजवाबी और बेबाक बयान उन्हें औरों से अलग बनाते हैं। मगर एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेता रनवीर सिंह के साथ उनकी बातचीत और डांस का वीडियो सामने आने के बाद वह आलोचना के केंद्र में हैं। सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर इंटरनेट यूजर्स ने रामदेव और रनवीर के इस वीडियो को लेकर अपनी राय रखी है। कई यूजर्स ने बाबा रामदेव द्वारा प्रयोग की गई भाषा पर आपत्ति जताई है। बाबा एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां रनवीर सिंह भी मौजूद थे। दोनों मंच पर साथ थे तो योग और डांस का मिश्रित रूप दर्शकों के सामने आया। कार्यक्रम के दौरान रनवीर ने बाबा रामदेव से डांस करने को कहा। रनवीर की गुजारिश सुनते ही रामदेव झट से कुर्सी पर बैठ गए। जब रनवीर ने अपनी फरमाइश दोहराई तो बाबा ने कहा, ‘मुझे डांस नहीं करना आता, सिर्फ ठोकना आता है।’ इस पर रनवीर ने कहा, ऐसा है तो बाबा दो-चार स्टेप ही ठोक देते।’ इसी वीडियो को लेकर रामदेव घिर गए हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
ज्ञानेश वर्मा
योग गुरु रामदेव जी का प्रदर्शन धीरे धीरे अशोभनीय दृश्य होता जा रहा है। उनमें शालीनता की कमी दिखती है। हर एक विषय पर कुछ न कुछ विचार देते हैं। माना अच्छे योग गुरु हैं पर क्या अन्य विषयों में पारंगत हैं। एक लक्ष्मण रेखा को खुद अंकित करें।
Kavya Bhargava
Amazing…some one who can leave Ranveer speechless has amazing powers
Faisalabbas Zaidi
Baaba ji kahi to rehne diya Karo jaha marzi shuru ho jaate ho
Yatish Bhoj
Ranvir bahot bol raga tha, par baba ne uski aukat dikha dali.
इसी वीडियो पर लोगों ने की आलोचना:
प्रतीक पटेल
ढोंगी बाबा को क्यों सिर पर चढ़ा रखा है। वह जो भाषा इस्तेमाल करते हैं, उसे देखिए। उनके दंभ को देखिए। बुर्का पहन कर भागे थे, वही इनकी असलियत दिखा देते हैं।
Sambhav Jain
Waa Baba re baba aise hi to h apne #ramdev #baba
Sushil Saha
Baba ko chalenge kar ke fas gaya ranvir..
Varun Dulani
इसे कहते है बाबाजी का ‘स्वैग’
Asha Bagadijeph Meena
Ati uttam uttam se uttam. Ranveer Singh Ki pungi baj gai.
Binod Khandual
Thats what happens when reel meets real…