लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई बाहुबली द कंक्लूजन ने आते ही भारत की पिछली सारी फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ये गूगल इंडिया में अभी तक टॉप ट्रेंड बना हुआ है। जिससे प्रभावित होते हुए गूगल इंडिया ने भी फिल्म के नायक प्रभाष को लेकर एक एनीमेटिड वीडियो जारी कर उन्हें सलामी दी। गूगल इंडिया द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में एक्टर प्रभाष के अमरेंद्र बाहुबली से लेकर होली तक के इस सप्ताह टॉप ट्रेंड में सभी रुझान शामिल थे। बाहुबली द कंक्लूजन में दर्शकों ने बाहुबली के शांत व्यवहार के साथ-साथ भयानक योद्धा से लेकर उनके गंभीर लुक को भी देखा। फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही एसएस राजमौली की ये फिल्म 28 अप्रैल तक गूगल इंडिया ट्रेंडिंग में दूसरे नंबर पर आ गई। फिल्म की विजयी भव्यता के बाद गूगल इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से @googleindia से एक और आकर्षक जीआईएफ पोस्ट की जिसमें टॉप ट्रेंड रहे इसरो, बाहुबली द कंक्लूजन और जोन्टी रोड्स को दिखाया गया है।

जीआईएफ की शुरुआत स्पेस के बाहर जा रही एक सेटेलाइट से होती है जिसके बाद एक्टर प्रभाष जीआईएफ में नजर आते हैं जो उड़ते हुए किक्रेट बॉल को कैच करते हुए नजर आ रहे हैं। इसपर ट्विटर यूजर्स खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। पढ़ें कुछ मजेदार ट्वीट-

स्वरूप राव डीजी नाम से ट्विटर अकाउंट से लिखते हैं, ‘महाकाव्य सृजन बाहुबली और प्रसिद्ध इसरो।’ राजसिंह लिखते हैं, ‘लव यू प्रभाष, बहुत अच्छी फिल्म।’ दूसरी तरफ डार्लिंग ट्विटर अकाउंट से बाहुबली द कंक्लूजन को टैग कते हुए लिखते हैं, ‘अब सिर्फ बाहुबली।’

बता दें कि प्रभाष, राणा डग्गुबती और अनुष्का शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म रिलीज के दो दिन में ही 221 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है। शनिवार को भी फिल्म के सुबह, दोपहर और शाम के सारे शॉ फुल रहे। दूसरी तरफ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर रविवार को फिल्म तीसरे नंबर पर पहुंच गई। विदेशी मीडिया ने फिल्म को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करने वाला वीकेंड करार दिया है। अमेरिका में भारत की इस फिल्म ने एम्मा वाटसन और टॉम हैंक्स जैसे बड़े कलाकारों की फिल्म को भी पछाड़ दिया है।

https://twitter.com/sing63972841/status/858294725907853314