दिवाली का त्योहार इस बार भी भारत में हर बार की तरह बहुत ही धुमधाम से मनाया गया। दिवाली ना केवल भारत में बल्कि विश्व के कई अन्य देशों में भी मनाई गई। रोशनियों का इस त्योहार के दिन देश का कोना-कोना दियों से जगमगा रहा था। हर शहर, हर गांव में खुशियों का दीपक जलाया गया और इन दियों की रोशनी ने ना केवल भारत को बल्कि अंतरिक्ष को भी जगमगा दिया था। दिवाली के दिन भारत अंतरिक्ष से बेहद ही सुंदर दिख रहा था। इतना सुंदर दिख रहा था कि एस्ट्रोनॉट पाओलो नेस्पाली खुद को भारत की फोटो खींचने से रोक नहीं सके।
अंतरिक्ष यात्रा पर गए हुए एस्ट्रोनॉट पाओलो नेस्पाली ने स्पेस से दिवाली के दिन ली गई भारत की फोटो ट्विटर पर शेयर की है। दिवाली की शानदार फोटो पोस्ट करते हुए पाओलो ने ट्वीट किया, ‘आज हिंदू धर्म का रोशनी का त्योहार दिवाली है। सभी को हैप्पी दिवाली।’ पाओलो के पोस्ट पर कई भारतीयों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें फोटो अपलोड करने के लिए धन्यवाद कहा है।
Diwali, the Hindu Festival of Lights, starts today. #HappyDiwali to everyone! #VITAmission pic.twitter.com/Uygnc8tTWx
— Paolo Nespoli (@astro_paolo) October 19, 2017
लोगों ने पाओलो को दिवाली की शानदार फोटो शेयर करने के लिए धन्यवाद दिया है और ढेर सारा प्यार भी दिया है। भारत में रहने वाले लोग पाओलो की ओर से किए गए इस पोस्ट की वजह से बेहद खुश हैं। हर कोई उन्हें धन्यवाद कह रहा है।
thank you for sharing the stunning pic. love from india! #HappyDiwali
— Chanakya Kumar Das (@iamckdas) October 20, 2017
href=”https://t.co/Uygnc8tTWx”>pic.twitter.com/Uygnc8tTWx
— Paolo Nespoli (@astro_paolo) October 19, 2017
Thanku very much sir, and same to u
Very happy Diwali to u https://t.co/tnc520BEib— धर्मेन्द्र ठाकुर (@dharmu_thakur) October 20, 2017
Marvellous picture ! Thank you for sharing !
— Gérald Malempré (@geraldmalempre) October 19, 2017
Thank you Paolo for the warm wishes ! Thanks a ton for the amazing pic !
— Nishanth K M (@Nish_Man_k) October 20, 2017
#Gorgeous photograph, what is the bright orange line though?
— Sudip (@iam_Sudip) October 20, 2017