भारत की विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे आशीष नेहरा ने बुधवार (1 नवंबर) को अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट कॅरियर को अलविदा कह दिया। 1999 में अजहरूद्दीन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण करने वाले नेहरा का करियर 18 साल लंबा रहा है। अपने आखिरी मैच में नेहरा ने पारी का पहला और आखिरी ओवर फेंका। नेहरा जब मैच की आखिरी गेंद फेंकने जा रहे थे तभी एक प्रशंसक मैदान में घुस आया और उसने नेहरा के पांव भी छुए। इस दौरान पूरा स्टेडियम नेहरा-नेहरा की आवाज से गूंज रहा था। दर्शकों ने इस दौरान अपने मोबाइल की लाइट्स भी जलाए रखीं। मैच के बाद उन्होंने मैदान का चक्कर लगाया। कुछ देर पैदल चलने के बाद दिल्ली के ही उनके दो जूनियर खिलाड़ी कप्तान कोहली और शिखर धवन ने उन्हें अपने कंधे पर बैठ लिया। फैंस के लिए यह बेहद भावुक क्षण था और नेहरा के साथी खिलाड़‍ियों के लिए भी। मैच के दौरान जब नेहरा ने बाउंड्री पर पैर के सहारे गेंद उछालकर रोकी तो कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्‍कर ने कहा कि अगर युवराज इसे देख रहे होंगे तो वह जरूर सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया देंगे। ऐसा हुआ भी। युवराज सिंह ने अपने प्‍यारे दोस्‍त ‘आशू’ के लिए फेसबुक पर एक लंबी-चौड़ी पोस्‍ट लिखी। युवी की पोस्‍ट पर फैंस ने भी इमोशनल होते हुए प्रतिक्रियाएं दी।

‘Resilience of Mr Ashish Nehra’ टाइटल से लिखी गई पोस्‍ट में युवराज ने लिखा है, ‘अपने भाई आशू के बारे में पहली चीज यही कहूंगा कि वो एक बेहद ईमानदार इंसान हैं…वो दिल का बहुत साफ आदमी है। पब्लिक फिगर्स को कई पैरामीटर्स पर जज किया जाता है। अस मामले में आशू दो-टूक था और उसकी वजह से उसे परेशानी भी हुई। लेकिन मेरे लिए वह हमेशा आशू या नेहरा जी रहा, एक मजेदार इंसान जो ईमानदार था और कभी अपनी टीम को झुकने नहीं देता था।’

युवराज ने लिखा है, ‘मैं अंडर 19 के दिनों में उससे मिला था। वह भज्‍जी के साथ कमरे में रहता था, मैं उससे मिलने गया तो एक दुबला, पतला लड़का देखा जो सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। वह एक पल बैठता औ अगले ही पल स्‍ट्रेच करता या आंखें मटकाता। मुझे ये बड़ा मजेदार लगा। बाद में जब हम भारत के लिए खेले तो पता चला कि आशू सीधा खड़ा ही नहीं रह सकता है।’

युवराज ने लिखा, ‘सौरव गांगुली ने आशू को ‘पोपट’ नाम दिया था क्‍योंकि वह बात बहुत करता था। मतलब कि वह पानी के भीतर भी बात कर सकता है, ऊपर से वो मजेदार है। उसकी बॉडी लैंग्‍वेज ही ऐसी है कि मजा आ जाता है। अगर आप आशीष नेहरा के साथ हो तो आप का दिन खराब नहीं जा सकता। नो चांस, वो बंदा आपको हंसा-हंसा के गिरा देगा।’

पढ़ें युवराज का पूरा पोस्‍ट: