Asaram Bapu Verdict: नाबालिग से बलात्कार मामले में दोषी साबित हो चुके आसाराम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है। वायरल हो रहे पुराने वीडियो में पीएम मोदी आसाराम के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आसाराम कहता नजर आ रहा है कि उसका सपना जो अब साकार हो गया है। वह मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता था। वीडियो में पीएम मोदी आसाराम को माला पहना रहे हैं। उसके पैर छू रहे हैं। इसमें तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं जब कोई नहीं जानता था उस समय से उन्हें आसाराम के आशीर्वाद मिलते रहे हैं। स्नेह मिलता रहा है। नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, ‘मैं बापू (आसाराम) को प्रणाम करता हूं। वह मुझे नई शक्ति देंगे। उसी विश्वास के साथ सत्संग में आने का अवसर मिला। मैं अपने आप को भाग्यवान मानता हूं। पूज्य बापू के श्री चरणों में नमन।’
बता दें कि नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। न्यूज चैनल ने कोर्ट के आदेश के हवाले से बताया कि आसाराम जब तक जिंदा रहेगा तब तक उसे जेल में ही रहना होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इससे पहले उम्र का हवावा देकर उसके वकीलों ने कम सजा की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उसका अपराध देखते हुए सभी दलीलों को खारिज कर दिया।
दूसरी तरफ आसाराम को दोषी करार दिए जाने के बाद पीड़िता के पिता ने कहा कि, ‘आसाराम दोषी करार दिए गए। हमें इंसाफ मिला है। इस लड़ाई में हमारा साथ देने वाले सभी लोगों को हम धन्यवाद करते हैं।’ वहीं आसाराम की प्रवक्ता ने कहा कि हम आगे की कार्रवाई के लिए अपने लीगल टीम से चर्चा कर रहे हैं, हमें अपनी न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है।