दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कारगिल दिवस पर ट्वीट किया। जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए। केजरीवाल ने लिखा था, ‘कारगिल विजय दिवस पर हमारे देश के वीर को शत् शत् नमन।’ इसपर लोगों ने तरह-तरह के ट्वीट किए। इसपर कई लोग तो सबूत वाली बात का जिक्र करने लगे। इसके अलावा कई ने केजरीवाल की छोटी सी गलती पकड़ ली। केजरीवाल ने ‘वीरों’ की जगह वीर लिखा था। जिसपर लोगों ने उनको सुनाना शुरू कर दिया। एक ने लिखा केजरीवाल जी आपने पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर देश की सेना का अपमान किया था, अब फर्जी देशभक्ति मत दिखाओ। दूसरे ने लिखा सरजी आप अगर देश के लिए कुर्बानी दे दें तो आप को भी उन वीरों में शामिल किया जाएगा..वन्दे मातरम।

तीसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा कि केजरीवाल ने जो लिखा है उससे उनका एक खास वोटबैंक नाराज हो जाएगा। कुछ ने केजरीवाल के लेट उठने पर भी तंज कसा। एक ने लिखा मोदी विरोध करना होता तो सुबह उठते ही कर देते पर देश के जवानों को याद करना है इसलिए सर जी लेट हो गए। कुछ ने वीर लिखने पर भी उनको घेर लिया और कहा कि वीरों लिखना चाहिए था।

अरविंद केजरीवाल ने यह ट्वीट किया था

इसपर ऐसे-ऐसे रिएक्शन आए