दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कारगिल दिवस पर ट्वीट किया। जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए। केजरीवाल ने लिखा था, ‘कारगिल विजय दिवस पर हमारे देश के वीर को शत् शत् नमन।’ इसपर लोगों ने तरह-तरह के ट्वीट किए। इसपर कई लोग तो सबूत वाली बात का जिक्र करने लगे। इसके अलावा कई ने केजरीवाल की छोटी सी गलती पकड़ ली। केजरीवाल ने ‘वीरों’ की जगह वीर लिखा था। जिसपर लोगों ने उनको सुनाना शुरू कर दिया। एक ने लिखा केजरीवाल जी आपने पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर देश की सेना का अपमान किया था, अब फर्जी देशभक्ति मत दिखाओ। दूसरे ने लिखा सरजी आप अगर देश के लिए कुर्बानी दे दें तो आप को भी उन वीरों में शामिल किया जाएगा..वन्दे मातरम।
तीसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा कि केजरीवाल ने जो लिखा है उससे उनका एक खास वोटबैंक नाराज हो जाएगा। कुछ ने केजरीवाल के लेट उठने पर भी तंज कसा। एक ने लिखा मोदी विरोध करना होता तो सुबह उठते ही कर देते पर देश के जवानों को याद करना है इसलिए सर जी लेट हो गए। कुछ ने वीर लिखने पर भी उनको घेर लिया और कहा कि वीरों लिखना चाहिए था।
अरविंद केजरीवाल ने यह ट्वीट किया था
Kargil Vijay Diwas par humare desh ke veer ko shat shat naman..
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 26, 2017
इसपर ऐसे-ऐसे रिएक्शन आए
या तो वीरों को लिखो या वीर जवानों को या फिर वीर शहीदों को लिखो। वीर को का क्या मतलब हुवा। पढ़े लिखे जाहिल।
— Sudhir Chaudhary (@TrolluSudhir_) July 26, 2017
या तो वीरों को लिखो या वीर जवानों को या फिर वीर शहीदों को लिखो। वीर को का क्या मतलब हुवा। पढ़े लिखे जाहिल।
— Sudhir Chaudhary (@TrolluSudhir_) July 26, 2017
शीट। क्या लिख दिया। समुदाय विशेष का वोट बैंक खिसक जाएगा चचा
— @RoflGandhi_ की बीवी (@RofliGandhi_) July 26, 2017
लगे हाथ #KargilVijayDiwas का सबूत भी मांग डालो।
— बस्तर TIGER (@bholeshwar7799) July 26, 2017
वीर नही वीरो होता है आइआइटी फेल
— Bharat Khoradiya (@bharatkhoradiya) July 26, 2017
Desh Apke Tweet ka बेसब्री se intezaar kr rha tha.. धन्य ho gye sb deshwashi..
“लेट से ही… पर जनाब आये तो सही.”— Punita Tiwari (@Punita_Tiwari_) July 26, 2017
आपने टोक दिया जा रहा हूँ फिर वापस pic.twitter.com/Lmk6wMC9qF
— ANSHUL DUBEY(@anshul862) July 26, 2017
सर आप देश भक्त कबसे हो गये..कोई सबूत दो..
— Piyush (@rahulshy2k7) July 26, 2017
पहले सबूत देख लो
— Sukhi (@Sukhi84343513) July 26, 2017
Sir proof lene gaye the.
— Manu S (@4IndShines) July 26, 2017

