आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल इन दिनों लोगों के निशाने पर हैं। दरअसल, केजरीवाल ने जब से बिक्रम मजीठिया, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं से माफी मांगी है, तभी से ही अरविंद केजरीवाल को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा है। अब लेखक चेतन भगत ने भी एक ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेने की कोशिश की है। चेतन भगत के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर लोग अरविंद केजरीवाल की खिल्ली उड़ाने में जुट गए। बता दें कि चेतन भगत ने आज एक ट्वीट कर कहा कि क्या सॉरी बोलने में बहुत देर नहीं हो गई है…।

इस ट्वीट के जवाब में कुछ लोगों ने चेतन भगत को भी निशाने पर लिया, वहीं कई यूजर्स ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा कि केजरीवाल को जिस इंसान से माफी मांगनी चाहिए, वह हैं शीला दीक्षित। वहीं, एक यूजर ने लिखा – मिस्टर नौटंकी लाल..@अरविंद केजरीवाल। बता दें कि अरविंद केजरीवाल हाल के दिनों में कई विरोधी नेताओं से माफी मांग चुके हैं। पंजाब में अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने पर तो पंजाब में ‘आप’ में ही बवाल हो गया था और पार्टी टूटने का खतरा बन गया था। हालांकि, किसी तरह बात संभली है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी केजरीवाल को माफी मांगने पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

माफी मांगने को लेकर आम आदमी पार्टी का तर्क है कि केजरीवाल पर कई मानहानि के मुकदमे चल रहे हैं, जिससे वह सरकारी कामों में ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और उनका कोर्ट-कचहरी में ज्यादा वक्त बीत रहा है। यही वजह है कि केजरीवाल अब अपने राजनैतिक विरोधियों से माफी मांगकर विवाद को निपटाने की कोशिशों में लगे हैं।