प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट के सिलसिले में गुजरात गए हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ने ट्विट करके बताया कि वह योगा छोड़कर अपनी मां से मिलने गए थे। पीएम के इस ट्वीट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें घेरने की कोशिश की थी। हालांकि केजरीवाल को पीएम मोदी के खिलाफ बोलना भारी पड़ा और ट्विटर यूजर्स ने उल्टा उन्हें ही ट्रोल कर दिया। दरअसल 97 वर्षीय हीराबा मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा था, “योग छोड़कर मां से मिलने के लिए गया। सुबह-सुबह उनके साथ नाश्ता किया। एकसाथ समय बिताकर अच्छा लगा।”

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने भी दो ट्वीट किए। केजरीवाल ने लिखा, “मैं अपनी माँ के साथ रहता हूँ, रोज़ उनका आशीर्वाद लेता हूँ लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता। मैं माँ को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता। हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति कहती है कि आपको अपनी बूढ़ी माँ और धर्मपत्नी को अपने साथ रखना चाहिए। PM आवास बहुत बड़ा है, थोड़ा दिल बड़ा कीजिए।”

केजरीवाल का साथ देते हुए सोमनाथ भारती ने भी एक ट्वीट किया और लिखा, “क्या है पब्लिसिटी की हद नहीं हो गई? दुनिया को ऐसे बता रहे हैं मानों मां पर कोई एहसान कर दिया हो। मोदी जी हम हर दिन ऐसा करते हैं वो भी बिना प्रचार किए।”

इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने जमकर इन दोनों को निशाने पर लिया। देखें लोगों के जवाब:

https://twitter.com/I_Atheist_/status/818679226593181697

https://twitter.com/sssingh21/status/818679312287023104

https://twitter.com/iAnkurSingh/status/818678730226798592